Ducati ने भारत में लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती बाइक, कीमत है इतनी

20 March 2025

BY: Aaj Tak Auto

इटैलियन टू-व्हीलर ब्रांड डुकाटी ने भारतीय बाजार में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए नई बाइक Scrambler Icon Dark को लॉन्च किया है.

डार्क ब्लैक थीम से सजी इस बाइक की शुरुआती कीमत 9.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. जो इसे देश में उपलब्ध सबसे सस्ती डुकाटी बाइक बनाता है.

इतना ही नहीं, स्टैंडर्ड Icon मॉडल की तुलना में ये बाइक तकरीबन 94,000 रुपये सस्ती है. तो आइये देखें कैसी ही ये नई मोटरसाइकिल- 

Credit: Scramblerducati

Icon Dark को इसके नाम के अनुरूप ही ब्लैक डार्क पेंट स्कीम दिया गया है. जो इंजन और साइकिल पार्टस पर आसानी से नोटिस किया जा सकता है.

Credit: Scramblerducati

इस बाइक के साथ कंपनी तमाम तरह के एक्सेसरीज भी उपलब्ध करा रही है. जिससे यूजर बाइक को और भी आकर्षक बना सकते हैं.

बाइक के सीट की उंचाई 795 मिमी है, जिसे 780 मिमी तक डाउन किया जा सकता है. जो छोटे कद वालों के लिए भी बेहतर होगा.

इस बाइक में स्मोक्ड हेडलैंप का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा स्टैंडर्ड वर्जन में दिए जाने वाले सीट के नीचे टिन के काउल को हटा दिया गया है.

Icon Dark में कंपनी ने 803 सीसी की क्षमता का वी-ट्वीन  इंजन दिया है. जो 73hp की पावर और 65.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

इसके अलावा बाइक का मेन फ्रेम, साइकल पार्ट, इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज इत्यादि स्टैंडर्ड वेरिएंट से शेयर किया गया है. 

इस मोटरसाइकिल में कंपनी ने TFT डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा राइड-बाय-वायर, कॉर्नरिंग एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और ट्रैक्शन कंट्रोल इसे और भी ख़ास बनाते हैं.

6-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस इस बाइक में ट्यूबलर स्टील ट्रेलिस फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है. इसके फ्रंट में 41 मिमी का अप-साइड-डाउन (USD) फॉर्क सस्पेंशन मिलता है.

पिरेली के टायर से लैस बाइक के फ्रंट में 330 मिमी का डिस्क और पिछले हिस्से में 245 मिमी का डिस्क ब्रेक सिस्टम दिया गया है. जो तेज रफ्तार में भी संतुलित ब्रेकिंग प्रदान करता है.

176 किग्रा वजन वाली इस मोटरसाइकिल में राइडिंग मोड, पावर मोड, डे-टाइम रनिंग लाइट्स, LED टर्न इंडिकेटर्स, डुकाटी मल्टीमीडिया सिस्टम जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.

कंपनी का कहना है कि, इस बाइक को हर 12,000 किमी या 1 साल में सर्विस करवाने की जरूरत है. इस दौरान 12 महीने में वॉल्व क्लीयरेंस भी करवाना चाहिए.