Hero Karizma XMR 210 ampITG 1744081686087

बंद होने की थी चर्चा! Hero ने नए अवतार में लॉन्च की नई Karizma XMR बाइक

AT SVG latest 1

8 April 2025

BY: Aaj Tak Auto

wITG 1744081724046

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की मशहूर बाइक 'Karizma XMR' के डिस्कॉन्टिन्यू किए जाने की चर्चा हो रही थी. 

wwITG 1744081746021

बीते कुछ महीनों से इस बाइक की बिक्री लगातार गिर रही थी. आलम यह था कि, पिछले 4 महीनों में कंपनी ने इस बाइक के एक यूनिट की भी बिक्री नहीं की थी.

xcITG 1744081788083

ऐसे में लोग कयास लगा रहे थें कि संभवत: खराब बिक्री के चलते कंपनी इस मोटरसाइकिल को आधिकारिक रूप से डिस्कॉन्टिन्यू कर सकती है.

1 1ITG 1744081817693

लेकिन हीरो मोटोकॉर्प ने सभी कयासों को विराम देते हुए अपनी इस बाइक को बिल्कुल नए अवतार में लॉन्च किया है. नई Karizma XMR में कई बड़े बदलाव किए गए हैं.

4ITG 1744081857304

नई Karizma XMR की शुरुआती कीमत 1.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. ये बाइक कुल 3 वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें बेस, कॉम्बैट और नया टॉप वेरिएंट शामिल है.

dwITG 1744082284723

बेस वेरिएंट तीन रंगों में उपलब्ध है - आइकॉनिक येलो, टर्बो रेड और मैट फैंटम ब्लैक, जबकि टॉप वेरिएंट आइकॉनिक येलो, टर्बो रेड और फैंटम ब्लैक में उपलब्ध है.

8ITG 1744081939074

कॉम्बैट वेरिएंट को विशेष रूप से कॉम्बैट ग्रे शेड के साथ पेश किया गया है. जो ग्रे और ब्लैक कलरवे का एक मिक्सचर है. जिसमें स्पोर्टी टच देने के लिए पीले रंग के शेड्स भी दिए गए हैं.

2ITG 1744081970020

इसमें सबसे बड़ा अपडेट टॉप और कॉम्बैट वेरिएंट में उपलब्ध गोल्डन-कलर्ड अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स है.

dahITG 1744082016880

दूसरा बड़ा अपडेट नया 4.2-इंच फुली-डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट पैनल है, जो बेस वेरिएंट में दिए गए LCD यूनिट से बेहतर है. 

xwITG 1744082287542

अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट पैनल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ कॉल और SMS अलर्ट, बैटरी पोजिशन और म्यूजिक कंट्रोल जैसी सुविधाएं देता है.

headITG 1744082047093

अपडेटेड करिज्मा में फुल-एलईडी लाइटिंग और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसी सुविधाएं दी गई हैं. मैकेनिकली भी करिज्मा ZMR में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 

emITG 1744082059971

इसमें 210 सीसी की क्षमता का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है. जो 25.15 बीएचपी की पावर और 20.4 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

dwqITG 1744082286150

इस इंजन को स्लिप और असिस्ट क्लच के ज़रिए 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसके अलावा बाइक में सबकुछ पहले जैसा ही है.