8 April 2025
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की मशहूर बाइक 'Karizma XMR' के डिस्कॉन्टिन्यू किए जाने की चर्चा हो रही थी.
बीते कुछ महीनों से इस बाइक की बिक्री लगातार गिर रही थी. आलम यह था कि, पिछले 4 महीनों में कंपनी ने इस बाइक के एक यूनिट की भी बिक्री नहीं की थी.
ऐसे में लोग कयास लगा रहे थें कि संभवत: खराब बिक्री के चलते कंपनी इस मोटरसाइकिल को आधिकारिक रूप से डिस्कॉन्टिन्यू कर सकती है.
लेकिन हीरो मोटोकॉर्प ने सभी कयासों को विराम देते हुए अपनी इस बाइक को बिल्कुल नए अवतार में लॉन्च किया है. नई Karizma XMR में कई बड़े बदलाव किए गए हैं.
नई Karizma XMR की शुरुआती कीमत 1.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. ये बाइक कुल 3 वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें बेस, कॉम्बैट और नया टॉप वेरिएंट शामिल है.
बेस वेरिएंट तीन रंगों में उपलब्ध है - आइकॉनिक येलो, टर्बो रेड और मैट फैंटम ब्लैक, जबकि टॉप वेरिएंट आइकॉनिक येलो, टर्बो रेड और फैंटम ब्लैक में उपलब्ध है.
कॉम्बैट वेरिएंट को विशेष रूप से कॉम्बैट ग्रे शेड के साथ पेश किया गया है. जो ग्रे और ब्लैक कलरवे का एक मिक्सचर है. जिसमें स्पोर्टी टच देने के लिए पीले रंग के शेड्स भी दिए गए हैं.
इसमें सबसे बड़ा अपडेट टॉप और कॉम्बैट वेरिएंट में उपलब्ध गोल्डन-कलर्ड अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स है.
दूसरा बड़ा अपडेट नया 4.2-इंच फुली-डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट पैनल है, जो बेस वेरिएंट में दिए गए LCD यूनिट से बेहतर है.
अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट पैनल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ कॉल और SMS अलर्ट, बैटरी पोजिशन और म्यूजिक कंट्रोल जैसी सुविधाएं देता है.
अपडेटेड करिज्मा में फुल-एलईडी लाइटिंग और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसी सुविधाएं दी गई हैं. मैकेनिकली भी करिज्मा ZMR में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
इसमें 210 सीसी की क्षमता का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है. जो 25.15 बीएचपी की पावर और 20.4 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
इस इंजन को स्लिप और असिस्ट क्लच के ज़रिए 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसके अलावा बाइक में सबकुछ पहले जैसा ही है.