Splendor को टक्कर देने Honda ने लॉन्च की सस्ती बाइक, कीमत बस इतनी

17 MARCH 2025

BY: Aaj Tak Auto

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को नए इमिशन नॉर्म्स के तहत अपडेट करते हुए नई Shine 100 लॉन्च की है.

इस एंट्री-लेवल बाइक को नए OBD2B मानकों के अनुसार अपडेट किया गया है. जिसकी शुरुआती कीमत 68,767 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है.

कंपनी ने इस बाइक में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं जो इसे पिछले मॉडल की तुलना में थोड़ा बेहतर लुक देते हैं. अपडेटेड शाइन अब 1,867 रुपये महंगी हो गई है.

नई शाइन 100 में नए ग्राफिक्स और बैजिंग के साथ-साथ नया ब्लैक और ऑरेंज कलर भी शामिल है. अब हेडलैंप काउल, फ्यूल टैंक और साइड फेयरिंग पर संशोधित लिवरी डिज़ाइन दिया गया है. 

बैजिंग में भी बदलाव किया गया है, जिसमें विंग से होंडा लोगो गायब है, जबकि साइड फेयरिंग बैजिंग पर अब सिर्फ़ शाइन की जगह 'शाइन 100' लिखा हुआ है. 

इसमें नया कलरवे भी है - ब्लैक विद ऑरेंज - पहले ब्लैक विद गोल्ड का ऑप्शन मिलता था. इसके अलावा ये बाइक ब्लैक विद रेड, ब्लैक विद ब्लू, ब्लैक विद ग्रे और ब्लैक विद ग्रीन में भी मिलेगी.

सबसे बड़ा बदलाव पॉवरट्रेन को लेकर किया गया है. जो अब OBD2B-अनुरूप है. इसमें 99.98 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है.

ये इंजन 7.28 bhp की पावर और 8.04 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

कंपनी ने इस बाइक में पहले की ही तरह eSP टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया है. होंडा का दावा है कि ये तकनीक बाइक के परफॉर्मेंस और माइलेज दोनों को बेहतर बनाता है.

कुल 99 किग्रा वजन वाली इस बाइक में कंपनी ने ड्रम ब्रेक्स का इस्तेमाल किया है. आमतौर पर ये बाइक 55 से 60 किमी प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है.

बाजार में इसका मुकाबला हीरो स्प्लेंडर प्लस और हीरो एचएफ डिलक्स जैसे मॉडलों से है. जिनकी कीमत क्रमश: 77,176 रुपये और 59,998 रुपये है.