15 May 2024
BY: AaJ TAk Auto
साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी किआ मोटर्स तेजी से अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करने में लगी है. अब कंपनी ने अपने मशहूर इलेक्ट्रिक कार Kia EV6 के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया है.
नई KIA EV6 को कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में पेश किया है. साउथ कोरियन मार्केट में इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 55,400,000 वॉन (कोरियाई मुद्रा) तकरीबन 34 लाख रुपये तय की गई है.
KIA EV6 के इस नए फेसलिफ्ट मॉडल में कंपनी ने कुछ बदलाव किए हैं. जो कि इस पिछले मॉडल की तुलना में और भी बेहतर बनाते हैं. तो आइये देखें कैसी ये नई कार-
नई KIA EV6 के एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें नए डिजाइन का हेडलैंप और एंगुलर LED डे-टाइम-रनिंग लाइट्स दी गई हैं. इसके अलावा अपग्रेडेड बंपर और ग्रिल इसे और खूबसूरत बनाते हैं.
नए डिज़ाइन का ब्लैक-सिल्वर अलॉय व्हील दिया गया है, जो 19 इंच और 20 इंच के ऑप्शन में उपलब्ध है. इसका साइड प्रोफाइल ज्यादातर पहले जैसा ही है.
कार के केबिन में सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिलता है. इसमें अब कर्व्ड (Curved) स्क्रीन दिया गया है. इसमें इंफोटेंमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दोनों शामिल हैं.
टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल रियर व्यू मिरर, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो टेक्नोलॉजी इस कार को पहले से और भी ज्यादा एडवांस बनाती है.
इसमें फिंगरप्रिंट रीडर भी दिया गया है. जो कार मालिक को फिंगर स्कैन की सुविधा देता है. यानी स्मार्टफोन की ही तरह इस कार को केवल उंगली के एक टच (Touch) से स्टार्ट किया जा सकता है.
नई KIA EV6 इलेक्ट्रिक में कंपनी ने 77.4 kWh की जगह नया 84 kWh की क्षमता का बड़ा बैटरी पैक दिया है. ये बैटरी पैक बेहतर ड्राइविंग रेंज देती है.
कंपनी का कहना है, इसका रियर व्हील ड्राइव (RWD) वर्जन सिंगल चार्ज में 494 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है.
KIA EV6 का सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर 225 BHP की पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं डुअल मोटर वर्जन 320 BHP की पावर और 605 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
KIA का कहना है कि, इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी को 350 kW के डीसी फास्ट चार्जर से महज 18 मिनट में ही 0 से 18 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.