Kia Seltos का नया अवतार हुआ पेश! देखें कितनी बदल गई SUV

2 July 2024

BY: Aaj Tak Auto

साउथ कोरियन कार कंपनी किआ ने पिछले साल इंडियन मार्केट में अपनी मशहूर कार Kia Seltos के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया था. उस वक्त इस एसयूवी को बड़ा अपडेट मिला था.

2023 में पेश की गई किआ सेल्टॉस में नए इंजन के साथ ही पैनोरेमिक सनरूप, नए अलॉय व्हील, अपडेटेड इंटीरियर सहीत कई बड़े बदलाव देखने को मिले थें. 

अब कंपनी ने अमेरिकी बाजार में नई किआ सेल्टॉस को लॉन्च किया है. इस एसयूवी में कंपनी ने कुछ मामूली बदलाव किए हैं, जो कि इसे इंडियन मार्केट में मौजूद मॉडल से अलग बनाते हैं.

सबसे बड़ा बदलाव EX और टॉप वेरिएंट SX में मिलता है. इन दोनों वेरिएंट्स में रिवर्स करने और स्मार्ट पावर लिफ्टगेट के लिए पार्किंग डिस्टेंस वॉर्निंग सिस्टम दिया गया है.

हालांकि ये फीचर केवल ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) वर्जन में ही दिया जा रहा है. इसके अलावा मिड रेंज EX वेरिएंट में सनरूफ भी मिल रहा है.

बेस वेरिएंट S वेरिएंट से कंपनी ने फीचर्स में कटौती करते हुए 10.25 डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को हटा कर इसे 4.25 इंच के यूनिट में बदल दिया है. 

ये पहले की तरह 2.0 लीटर इंजन के साथ आ रही है. जो 146Hp की पावर और 179Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये एसयूवी 9.3 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. 

इसके अलावा 1.6 लीटर टर्बोचार्ज इंजन 195Hp की पावर और 264 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये वेरिएंट 8.4 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ता है.