MARUTI की बड़ी तैयारी! ला रही है 7-सीटर फैमिली एसयूवी, टेस्टिंग शुरू

17 February 2025

BY: Aaj Tak Auto

भारतीय बाजार में बड़ी फैमिली के लिए ज्यादा सिटिंग कैपेसिटी और स्पेस वाली कारों की डिमांड हमेशा से रही है. मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो में ऐसी दो कारें हैं जिसमें अर्टिगा और इन्विक्टो शामिल है.

हाल ही में इस एसयूवी को भारतीय सड़कों पर स्पॉट किया गया है. हालांकि टेस्टिंग मॉडल पूरी तरह से कैमोफ्लेज कवर्ड था, लेकिन मौजूदा 5-सीटर की तुलना में ये थोड़ी बड़ी है. 

मारुति ग्रैंड विटारा 5-सीटर वेरिएंट की लंबाई 4,345 मिमी है. जाहिर है कि नया 7-सीटर वर्जन थोड़ा और लंबा होगा. इसके व्हीलबेस में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है.

माना जा रहा है कि, कंपनी इसे मौजूदा 1.5 लीटर K-सीरीज 3, सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी. जो माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रांग हाइब्रिड ऑप्शन में आएगा.

मारुति इस एसयूवी को 6-सीटर और 7-सीटर दोनों कॉन्फिगरेशन में पेश कर सकती है. जो ग्राहकों और बेहतर विकल्प चुनने का मौका देगी.

हालांकि अभी इसके फीचर्स इत्यादि के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. लेकिन संभव है कि इसके केबिन में बड़ा इंफोटेंमेंट सिस्टम और कुछ अन्य कम्फर्ट फीचर्स को शामिल किया जाए.

लॉन्च से पहले कीमत के बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है, लेकिन जानकारों का मानना है कि इसे 14 से 15 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है.

बाजार में इसका मुकाबला टाटा सफारी, हुंडई अल्कज़ार, महिंद्रा एक्सयूवी 700 और एमजी हेक्टर जैसे मॉडलों से होगा.