19 February 2025
BY: Aaj Tak Auto
टीवीएस मोटर कंपनी ने घरेलू बाजार में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए मशहूर बाइक TVS Ronin को नए अवतार में लॉन्च किया है.
नई TVS Ronin को कंपनी ने दो नए कलर ऑप्शन ग्लेशियर सिल्वर और चारकोल एंबर के साथ पेश किया है. इसकी शुरुआती कीमत 1.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
Ronin का मिड-वेरिएंट अब डुअल चैनल ABS सिस्टम से लैस है. यह एक महत्वपूर्ण अपग्रेड है, जो मॉडल को इसके पोर्टफोलियो में और अलग बनाता है.
बेस वेरिएंट की कीमत 1.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि नए ब्रेकिंग सिस्टम वाले मिड-लेवल वर्जन की कीमत 1.59 लाख रुपये से शुरू होती है - जो 24,000 रुपये ज़्यादा है.
रोनिन में 225.9 सीसी सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है. जो 7,750 आरपीएम पर 20.4 पीएस की पावर और 3,750 आरपीएम पर 19.93 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
इस मोटरसाइकिल में कम गति पर आसानी से चलने के लिए ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी (GTT) भी दिया गया है. इसके अलावा, यह असिस्ट और स्लिपर क्लच और यूएसडी फ्रंट फोर्क्स से लैस है.
कंपनी का कहना है कि, नई अपडेटेड Ronin देश भर के डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. आने वाले समय में कंपनी एक एडवेंचर मोटरसाइकिल लॉन्च करने की भी योजना बना रही है.
बाजार में TVS Ronin का मुकाबला मुख्य रूप से रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल Hunter 350 से है. जिसकी कीमत 1.50 लाख रुपये से शुरू होती है.