जोर-शोर से हुआ था लॉन्च! बंद हो गया BULLET का ये वेरिएंट, जानें वजह

3 January 2024

BY: Aaj tak Auto

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने नए साल की शुरुआत के साथ अपनी मशहूर बाइक Bullet 350 के लाइनअप को अपडेट किया है.

कंपनी ने आधिकारिक वेबसाइट से मिलिट्री सिल्वर शेड को हटा दिया है, जबकि अन्य कलर वेरिएंट्स को बरकरार रखा है. बताया जा रहा है कि लो डिमांड के चलते इस कलर को बंद किया गया है.

सितंबर 2023 में लॉन्च के समय, रॉयल एनफील्ड ने नई बुलेट 350 को तीन मुख्य कलर वेरिएंट में पेश किया था. 

उस वक्त बेस वेरिएंट में मिलिट्री रेड और मिलिट्री ब्लैक थे, जिनकी कीमत 1.73 लाख रुपये है. वहीं मिड वेरिएंट में स्टैंडर्ड मैरून और स्टैंडर्ड ब्लैक की कीमत 1.97 लाख रुपये है.

इसके अलावा टॉप कलर वेरिएंट ब्लैक गोल्ड को 2.16 लाख रुपये में पेश किया गया. वहीं मिलिट्री सिल्वर को अब लिस्ट से हटा दिया गया है, जिसकी कीमत 1.79 लाख से शुरू होती थी.

इस मिलिट्री सिल्वर ट्रिम को मिलिट्री ट्रिम के ऊपर और स्टैण्डर्ड ट्रिम के नीचे रखा गया था. इसमें फ्यूल टैंक और साइड बॉडी पैनल पर सिल्वर पिनस्ट्रिपिंग दी गई थी.

मिलिट्री ट्रिम में किसी भी तरह की पिनस्ट्रिपिंग नहीं थी, जबकि मिलिट्री सिल्वर में सिल्वर पिनस्ट्रिपिंग दी गई थी. 

हालाँकि सितंबर 2024 में बुलेट 350 बटालियन ब्लैक कलर लॉन्च किया गया. जिसकी कीमत 1.74 लाख रुपये से शुरू होती है. ये इसे सिल्वर ट्रिम के मुकाबले किफायती बनाता है.

पैलेट से मिलिट्री सिल्वर ब्लैक हटाने के अलावा बाइक में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये बाइक 349 सीसी के नए 'J' सीरीज इंजन से लैस है.

इसमें ‘टाइगर आइज़’ पायलट लाइट्स, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके इंजन को  5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.