Vespa ने पेश किया 310 सीसी का दमदार स्कूटर, पावर में Bullet भी पीछे

13 November 2024

BY: Aaj Tak Auto

इटैलियन टू-व्हीलर निर्माता कंपनी वेस्पा अपने स्टायलिश और पावरफुल स्कूटरों के लिए दुनिया भर में मशहूर है. अब कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो के सबसे दमदार स्कूटर को पेश किया है.

कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में अपने नए स्कूटर Vespa GTS 310 से पर्दा उठाया है. इस स्कूटर में कंपनी ने 310 सीसी की क्षमता का लिक्विड-कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया है.

Credit: Vespa/IG

ये नया इंजन पिछले मॉडल के मुकाबले काफी पावरफुल है. इसके पिछले मॉडल में कंपनी ने 278 सीसी का इंजन दिया था.

Credit: Vespa/IG

कंपनी का दावा है कि ये इंजन 25bhp की दमदार पावर और 27.Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. पावर के मामले में ये स्कूटर रॉयल एनफील्ड बुलेट से भी तगड़ा है. 

Credit: Vespa/IG

बता दें कि, रॉयल एनफील्ड बुलेट का 350 सीसी इंजन अधिकतम 20.2 bhp तक का पावर आउटपुट देता है. 

बहरहाल, वेस्पा के इस नए स्कूटर की बात करें तो कंपनी का कहना है कि, इस इंजन में कुछ बदलाव किए गए हैं जिससे ये पहले से ज़्यादा स्मूथ हो गया है.

Credit: Vespa/IG

इसमें नया ECU और फ्यूल इंजेक्टर दिया गया है. वेस्पा का दावा है कि इसकी टॉप-स्पीड 130 किमी प्रति घंटा के आसपास है.

Credit: Vespa/IG

इस स्कूटर में बतौर स्टैंडर्ड ट्रैक्शन कंट्रोल और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है.

Credit: Vespa/IG

देखने में ये स्कूटर वेस्पा के टाइमलेस क्लॉसिकल डिजाइन लैंग्वेज से ही प्रेरित नज़र आ रहा है. इसके फ्रंट एप्रॉन को स्टाइलिश बनाते हुए बिल्कुल क्लीन साइड पैनल्स दिए गए हैं.

Credit: Vespa/IG

ये स्कूटर दो वेरिएंट्स जीटीएस और जीटीएस सुपरस्पोर्ट के रूप में बिक्र के लिए उपलब्ध होगा. डिस्क ब्रेक से लैस स्कूटर के व्हील पर भी ग्रॉफिक्स दिए गए हैं.

फिलहाल कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत का ऐलान नहीं किया है. इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई है कि इस स्कूटर को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा या नहीं.