20 MARCH 2025
BY: Aaj Tak Auto
दुनिया भर में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. जिसका नतीजा है कि तमाम वाहन निर्माता कंपनियां EV सेग्मेंट में एक से बढ़कर मॉडल पेश कर रही हैं.
अब वर्ल्ड कार अवॉर्ड्स ने वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड की सभी कैटेगरी में विजेताओं के नाम का ऐलान कर दिया है. जिसमें 3 कारों को बेस्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल ऑफ द ईयर चुना गया है.
दिलचस्प बात ये है कि इन तीनों कारों में एक भी मॉडल अमेरिकी कार कंपनी टेस्ला या चीनी कार कंपनी BYD का नहीं है. तो आइये देखें कौन सी हैं वो कारें-
हुंडई इंस्टर ने इस लिस्ट में टॉप किया है. स्टाइलिश लुक वाली ये छोटी कार दुनिया भर में काफी मशहूर है. साउथ कोरिया में इसकी कीमत 27.4 मिलियन वॉन (लगभग 16.5 लाख रुपये) है.
17-इंच के एलॉय व्हील से लैस इस छोटी कार में 49kWh की बैटरी लगी है, जो सिंगल चार्ज में 360 किमी की ड्राइविंग रेंज देती है. इसकी टॉप स्पीड 150 किमी/घंटा है.
किआ ईवी 3 इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 42.08 मिलियन कोरियन वॉन (लगभग 30 लाख रुपये) है.
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 81.4kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है, जो सिंगल चार्ज में 605 किमी की रेंज देता है. इसकी बैटरी 31 मिनट में 80% चार्ज हो जाती है.
पोर्शे की ये लग्ज़री इलेक्ट्रिक कार भारत में भी उपलब्ध है, इसकी कीमत 1.22 करोड़ रुपये से शुरू होती है. ये कार अपने पावरपैक परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है.
इसमें 100 kWh का बैटरी पैक मिलता है. सिंगल चार्ज में ये कार 624 किमी की ड्राइविंग रेंज देती है. 8 एयरबैग वाली इस कार की बैटरी 21 मिनट में 80% चार्ज हो जाती है.