कैब सर्विस आज के रोजमर्रा की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है. दिल्ली-NCR, मुंबई, बेंग्लुरु, चेन्नई, लखनऊ या फिर कोलकाता जैसे महानगरों में तकरीबन हर कोई कैब सर्विस का लाभ जरूर उठाता है.
कैब सर्विस में OLA और UBER दो सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले कैब एग्रीगेटर्स हैं. अब UBER ने साल के खत्म होने के साथ ही एक डाटा शेयर किया है, जिसमें भारतीयों के ट्रैवेल करने की आदत को लेकर दिलचस्प आंकड़े सामने आए हैं.
कंपनी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा लोगों ने शाम को 6 बजे से लेकर 7 बजे के बीच UBER कैब की बुकिंग की है.
कंपनी को शनीवार के दिन सबसे ज्यादा बुकिंग प्राप्त हुई हैं, विकेंड का लाभ UBER को खूब मिला है.
इस साल दिसंबर में कंपनी ने किसी भी महीने के मुकाबले सबसे ज्यादा बुकिंग दर्ज की है, वहीं दुर्गा पूजा और क्रिसमस विकेंड सबसे मशहूर दिन रहा.
सबसे ज्यादा लोगों ने सुबह 4 से 5 बजे के बीच एयरपोर्ट के लिए रिजर्व ट्रिप्स की बुकिंग की है.
इस साल मुंबई का लोनावाला सबसे ज्यादा पसंदीदा टूरिस्ट डेस्टिनेशन रहा है, यहां जाने के लिए सबसे ज्यादा UBER इंटरसिटी कैब्स की बुकिंग हुई है.
इस साल देश भर में UBER यूजर्स ने केवल इलेक्ट्रिक कारों से 6.4 करोड़ किलोमीटर का सफर किया है, इस दौरान लोगों ने 39 लाख घंटे कैब सर्विस में बिताएं.
दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई, पुणे और कोलकाता जैसे शहरों में सबसे ज्यादा लोगों ने UBER कैब बुक की.
सड़कों पर सबसे तेज़ औसत गति के मामले में भारत के टॉप 5 शहर (घटते क्रम में) चंडीगढ़, अमदाबाद, दिल्ली-एनसीआर, लखनऊ और मैसूर रहें.
टॉप 5 इंटरसिटी रूट्स में, मुंबई-पुणे, दिल्ली-मेरठ, लखनऊ-कानपुर, मुंबई-लोनावाला और मुंबई-नासिक रहा है.
दिल्ली-NCR में कुल मिलाकर सबसे अधिक ट्रिप्स हुए, लेकिन मुंबई ने सबसे अधिक देर रात की बुकिंग दर्ज की है. जबकि कोलकाता में विकेंड के दौरान सबसे अधिक ट्रिप्स बुक हुए हैं.
दिल्ली- NCR के निवासियों ने अपने काम के लिए सभी शहरों की तुलना में सबसे अधिक उबर का उपयोग किया, और ऑफिस टाइम पर सबसे अधिक यात्राएं बुक की गई हैं.