Aarya Commander
Royal Enfield जैसा लुक! आ रही है ये धांसू इलेक्ट्रिक बाइक
By Aajtak Auto
गुजरात बेस्ड कंपनी
गुजरात बेस्ड आर्या ऑटोमोबाइल्स घरेलू बाजार अपने नए इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Aarya Commander को लॉन्च करने की योजना बना रही है.
जानकारी के अनुसार इस बाइक को अगले महीने बाजार में लॉन्च किया जा सकता है.
कब लॉन्च होगी बाइक
Aarya Commander को कंपनी ने एक क्रूजर बाइक जैसा लुक दिया है, जो कि रॉयल एनफील्ड की थंडरबर्ड की याद दिलाता है.
Royal Enfield जैसा लुक
कंपनी ने इसमें स्पिलट कुशन सीट, पैसेंजर फुट रेस्ट और डिजिटल इंस्ट्रमेंट कंसोल दिया है.
आरामदायक सीट
इसमें फ्यूल टैंक (ईंधन रहित) के नीचे बैटरी का सेक्शन दिया गया है. इसमें कंपनी ने LED टेललाइट के साथ एलईडी टर्न सिग्नल लैंप्स दिए हैं.
Commander में कंपनी ने 4.4 kWh की क्षमता का लिथियम-इऑन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है, जो कि IP 67 सर्टिफाइड है.
बैटरी क्षमता
ये बाइक सिंगल चार्ज में 125 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देगी और इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में महज 5 घंटे का समय लगेगा.
पावर और परफॉर्मेंस
बाइक में जीपीएस नेविगेशन, एयर-कूलिंग सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जियो फेंसिंग, USB चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
फीचर्स
ये भी देखें
ताबड़तोड़ नए लॉन्च... और ROYAL ENFIELD ने बेच डाली 90 हजार बाइक्स
4000 वर्ग फुट एरिया... 35 लाख किराया! यहां खुल रहा है TESLA का पहला शोरूम
कश्मीर से कन्याकुमारी! 3,800 KM सफर कर इस इलेक्ट्रिक कार ने रचा इतिहास
मजेदार होगा मार्च! इस महीने लॉन्च होंगी ये 5 धांसू कारें