26 April 2024
By: Aaj Tak Auto
दुनिया भर में ट्र्रैफिक एक बड़ी समस्या बनकर उभर रहा है. ख़ासकर बड़े महानगरों में ट्रैफिक की हालत लगातार खराब होती जा रही है. कुछ मिनटों की दूरी भी घंटों में तय हो रही है.
इससे निपटने के लिए अब टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स छोटी यात्राओं के लिए भी सड़क को छोड़कर हवा में संभावनाएं तलाश रहे हैं. जिसका नतीजा है Air Taxi सर्विसेज.
कुछ दिनों पहले हमने आपको रिपोर्ट दी थी कि, इंडिगो की पैरेंट कंपनी भारत में दिल्ली-गुरुग्राम के बीच एयर टैक्सी सर्विस शुरू करने जा रही है. जिसमें केवल 7 मिनट का समय लगेगा.
अब ख़बर आ रही है कि, Joby Aviation नाम की एक अमेरिकी कंपनी अबू धाबी से दुबई के बीच फ्लाइंग टैक्सी सर्विस शुरू करने की योजना बना रही है.
अबू धाबी से दुबई के बीच का ये सफर इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ एंड लैंडिंग (eVTOL) द्वारा तय किया जाएगा. कंपनी का कहना है कि इस सफर में केवल 30 मिनट का समय लगेगा.
गूगल मैप के अनुसार अबु धाबी और दुबई के बीच की दूरी तकरीबन 140 किलोमीटर है. बाईरोड इस दूरी को तय करने में तकरीबन डेढ़ से दो घंटे का समय लगता है.
एक्सपर्ट इसे UAE के अर्बन मोबिलिटी की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम जैसा देख रहे हैं. इस एयर टैक्सी सर्विस को आगामी 2025-26 के बीच शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है.
इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ़ और लैंडिंग (eVTOL) एक छोटा सा हेलिकॉप्टर जैसा ही विमान होता है. जिसमें 4 लोगों के बैठने की सुविधा होती है. हालांकि हेलिकॉप्टर की तुलना में ये कम शोर करता है.
जॉबी एविएशन के सीईओ जोबेन बेविर्ट ने एक पैनल चर्चा के दौरान कहा कि, "UAE ने ऑटोनॉमस एयरक्रॉफ्ट के इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करने की दिशा में शानदार काम किया है."
फरवरी में, जॉबी एविएशन ने 2026 की शुरुआत में UAE में एयर टैक्सी सेवाएं शुरू करने के लिए दुबई के सड़क और परिवहन प्राधिकरण (RTA) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की थी.
कुछ अन्य कंपनियां जैसे आर्चर एविएशन और फाल्कन एविएशन ने पहले ही दुबई और अबू धाबी में महत्वपूर्ण स्थानों के लिए एयर टैक्सी सर्विस शुरू करने का ऐलान कर चुकी हैं.