180Km की रेंज... फटाफट चार्ज! 

BY: Aaj Tak Auto

लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक क्रूज़र बाइक

अहमदाबाद बेस्ड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टअप Abzo Motors ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कूज़र बाइक VS01 को लॉन्च किया है. इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी भी मौजूद थें.

इस बाइक को अलग-अलग ड्राइविंग रेंज के साथ भिन्न वेरिएंट्स में पेश किया गया है और इसकी कीमत 1.80 लाख रुपये से लेकर 2.2 लाख रुपये तक जाती है. 

Abzo VS01 की मैन्युफैक्चरिंग अहमदाबाद के रंगपुर्दा में स्थित कंपनी के प्लांट में किया जा रहा है. लॉन्च के साथ ही कंपनी ने इसकी ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी है. 

इस क्रूजर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में कंपनी ने 70 Ah की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल किया है. जो कि लगभग 5 kWh के बराबर होगा. 

इसमें हब मोटर दिया गया है जो कि तकरीबन 6.3 kW का पावर आउटपुट और 190Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक में रिवर्स मोड के साथ रिगेन फंक्शन भी दिया गया है. 

Abzo Motors का दावा है कि, ये इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में 180 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है, जो कि ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) द्वारा सर्टिफाइड है.

इसकी बैटरी को नॉर्मल चार्जर से 6 घंटा 35 मिनट में चार्ज किया जा सकता है, और फास्ट चार्जर की मदद से ये बैटरी 3 घंटा 20 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है. 

इको मोड में ये बाइक 45 किमी/घंटा, नॉर्मल मोड में 65 किमी/घंटा और स्पोर्ट मोड में ये बाइक 85 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है.