By: Aajtak Auto
Acer अपनी नई इलेक्ट्रिक साइकिल Acer ebii को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.
यह एक हल्की ई-बाइक है जिसे ख़ास तौर पर शहरों के लिए डिज़ाइन किया गया है और यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीकी सुविधाओं के साथ आती है.
ये इलेक्ट्रिक साइकिल सड़की की स्थिति के आधार पर स्वचालित रूप से गियर भी बदल सकती है.
इसका वजन सिर्फ 35 पाउंड यानी कि महज 16 किलोग्राम है और यह बाजार में उपलब्ध अधिकांश ई-बाइक के मुकाबले काफी हल्का है.
इसकी टॉप स्पीड तकरीबन 25 किलोमीटर (20mph) प्रतिघंटा है और इसकी ड्राइविंग रेंज 110 किलोमीटर (70 मील) के आसपास है.
इस इलेक्ट्रिक साइकिल के फ्रेम में ही बैटरी को जगह दी गई है, इसकी बैटरी को महज 2.5 घंटे के भीतर फुल चार्ज किया जा सकता है
दिलचस्प बात यह है कि पावर ब्रिक का इस्तेमाल आपके लैपटॉप या फोन को चार्ज करने के लिए भी किया जा सकता है.
कंपनी ने इस साइकिल के लिए एक डेडिकेटेड EBii मोबाइन ऐप भी डेवलप किया है जो- ebiiGO ऐप के नाम से उपलब्ध होगा.
इस ऐप के जरिए यूजर बैटरी स्टेट्स से लेकर साइकिल से जुड़ी तमाम उपयोगी जानकारियों पर नज़र रख सकता है. आप ऐप के जरिए ई-बाइक को लॉक और अनलॉक भी कर सकते हैं.
यदि इससे जुड़ा हुआ स्मार्टफोन इस साइकिल के पास नहीं होगा तो ये ऑटो-लॉक भी हो जाएगी.
एक अतिरिक्त सुरक्षा सुविधा के रूप में, ebii पर एक एंटी-थेफ्ट अलार्म भी दिया गया है.
एल्युमिनियम अलॉय फ्रेम पर तैयार इस इलेक्ट्रिक साइकिल में कंपनी ने 460W की क्षमता का लिथियम-ऑयन (Li-ion) बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है.
इसके लॉन्च के वक्त ही इसकी कीमत का खुलासा किया जाएगा.