स्टाइलिश लुक... धांसू रेंज! Honda ने पेश किया 'CUV e' इलेक्ट्रिक स्कूटर

5 November 2024

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. ख़ासतौर पर टू-व्हीलर सेग्मेंट में कई नए मॉडल देखे जा रहे हैं. लेकिन अभी भी ज्यातर लोगों को होंडा के इलेक्ट्रिक स्कूटर का इंतजार है.

जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने इस बार इटली के मिलान शहर में आयोजित होने वाले EICMA मोटर शो से पहले अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 'CUV e' पेश किया है.

लुक और डिजाइन  के मामले में ये मॉर्डन इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी बेहतर है. कंपनी का दावा है कि इसका परफॉर्मेंस किसी 110 सीसी के पेट्रोल स्कूटर जैसा ही है.

इसमें कंपनी ने दो रिमूवेबल बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है. जिसे यूजर अपनी सुविधा के अनुसार निकाल कर चार्ज कर सकता है.

होंडा का दावा है कि ये बैटरी स्कूटर को सिंगल चार्ज में 70 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है. इसमें तीन राइडिंग मोड्स (स्टैंडर्ड, स्पोर्ट और इको) मिलते हैं.

कंपनी का कहना है कि, इस स्कूटर का नाम CUV ES (क्लीन अर्बन व्हीकल इलेक्ट्रिक स्कूटर) से लिया गया है, जो 1994 में होंडा द्वारा बेचा जाने वाला पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर था. 

इस स्कूटर को ख़ास तौर पर शहरी इलाकों में इस्तेमाल के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसमें कई एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.

ये स्कूटर दो अलग-अलग साइज (5 इंच और 7 इंच) के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डैशबोर्ड के साथ आता है. जिसमें स्कूटर के स्पीड, बैटरी स्टोरेज, कॉल अलर्ट और नेविगेशन जैसी जानकारी मिलती है.

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को यूजर अपने स्मार्टफोन से भी आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं.