30 August 2024
BY: Aaj Tak Auto
साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में अजित कुमार (Ajith Kumar) एक बड़ा नाम हैं, ख़ास तौर तमिल सिनेमा में उनकी अदाकारी का मुरीद तकरीबन हर कोई है.
अजित कुमार एक बार फिर से अपनी आने वाली तमिल एक्शन थ्रीलर फिल्म विदामुयार्ची (Vidaamuyarchi) को लेकर सुर्खियों में है.
Credit: Lyca Productions
इसके साथ ही अजित कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो ऑडी कार को 234 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ाते नज़र आ रहे हैं.
अजित कुमार को फिल्मों में अभिनय के अलावा कार रेसिंग का भी खूब शौक है. वो अपनी कई फिल्मों में बॉडी डबल के बजाय खुद ही रेंसिंग स्टंट सीन करते हुए देखे गए हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि अजित की कार की रफ्तार बढ़ते हुए 234 किमी/घंटा तक पहुंच जाती है. इस वीडियो को देख कर फैंस तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
Credit: AjithFans/IG
एक यूजर ने लिखा कि, "आप इस तरह की ड्राइविंग कर रिस्क मत लीजिए, हम सभी आपसे बहुत प्रेम करते हैं."
सिनेमा प्रेमियों के बीच अजित का एक अलग ही फैन बेस है. जो उनकी रोमांचक और दमदार अभिनय से लबरेस फिल्मों को खूब पसंद करते हैं.
आपको बता दें कि, अजित कुमार देश के ऐसे अभिनेता हैं जिसके पास पायलट लाइसेंस है. इसके अलावा वो फॉर्मूला-2 रेसिंग चैंपियनशिप में भी हिस्सा ले चुके हैं.