6 September 2024
BY: Aaj Tak Auto
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता John Abraham को कार और बाइक्स का खूब क्रेज रहा है. उनके गैराज में एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें और बाइक्स शामिल हैं.
आमतौर पर सेलिब्रिटीज लग्ज़री और विदेशी ब्रांड्स की कारें खरीदते देखे जाते हैं. लेकिन जॉन ने देसी एसयूवी पर भरोसा जताया है.
Credit: Mahindra Auto
उन्होंने अपने पिता को उनके जन्मदिन पर Mahindra XUV 3XO कार गिफ्ट कर सरप्राइज किया है. स्टील्थ ब्लैक कलर की ये SUV बेहद शानदार लग रही है.
इस एसयूवी की डिलीवरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. जिसमें जॉन अब्राहम एसयूवी की डिलीवरी लेते हुए देखे जा सकते हैं.
Credit: Mahindra Auto
XUV 3XO से कवर हटाते हुए जॉन कहते हैं कि, "आज मेरे पिता का जन्मदिन है और ये सबसे बेहतरीन गिफ्ट है. मुझे ब्लैक कलर पसंद है और ये कार बहुत शानदार लग रही है."
Credit: Mahindra Auto
XUV 3XO की तारीफ में जॉन कहते हैं, "मैंने ये कार चलाई है इसका 1.2 लीटर टर्बो इंजन बहुत ही पावरफुल और रिस्पांसिव है. इसमें बेहतरीन स्पेस भी मिलता है."
Credit: Mahindra Auto
महिंद्रा के पोर्टफोलियो की ये सबसे सस्ती एसयूवी है. इसी साल कंपनी ने इसे महज 7.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था.
इसमें नए डिज़ाइन का ड्रॉप-डाउन LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, ट्रांएगुलर इंसर्ट के साथ नया ग्रिल सेक्शन और नया हेडलैंप दिया गया है.
इसमें 10.25 का बड़ा इंफोटेंमेंट सिस्टम और सराउंड साउंड स्पीकर्स दिया गया है. इसमें Adrenox ऐप से ऑपरेटेड रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल फीचर भी दिया गया है.
इसे 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ बाजार में उतारा गया है. कंपनी का दावा है कि ये SUV महज 4.5 सेकंड में ही 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ेगी.
इसका पेट्रोल वेरिएंट 18.89 किमी/लीटर और डीजल वेरिएंट 21.2 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है.
ये SUV 6 एयरबैग, रियर डिस्क ब्रेक, ESP, ऑटो-होल्ड, हिल-स्टार्ट और हिल डिसेंट असिस्ट के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 ADAS से लैस है.