30 May 2024
BY: Aaj Tak Auto
तेलुगु सिनेमा में फिलॉसॉफिकल ड्रामा फिल्म येवडे सुब्रमण्यम के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत करने वाले नाग अश्विन रेड्डी की अगली फिल्म कल्कि (Kalki 2898 AD) आने वाली है.
Credit: Vyjayanthi Movies
ये एक साइंस फिक्शन फ्यूचरिस्टिक फिल्म है, जिसमें बाहुबली फेम प्रभास मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. ये फिल्म 27 जून को रिलीज होगी.
Credit: Vyjayanthi Movies
हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के लिए एक मेगा इवेंट किया गया था, जिसमें एक्टर प्रभास ने तीन पहियों वाली एक बेहद ही शानदार कार बुज्ज़ी (Bujji) से एंट्री की थी.
Credit: Vyjayanthi Movies
बुज्ज़ी फिल्म में इस कार के किरदार का नाम है जो AI इंटरफेस कार है. बुज्ज़ी (Bujji) के इंट्रोडक्शन के बाद से ही इसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है.
Credit: Vyjayanthi Movies
अब बुज्ज़ी रियल लाइफ में चेन्नई की सड़कों पर दौड़ती हुई देखी गई है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Pic Credit: TrendsPrabhas
बता दें कि, इस कार को महिंद्रा रिसर्च वैली की टीम और Jayem ऑटोमोटिव्स ने मिलकर बनाया है. बीते दिनों आनंद महिंद्रा ने भी निर्देशन अश्विन नाग की जमकर तारीफ की थी.
Pic Credit: TrendsPrabhas
इस फुली फंक्शनल कार को देश के अलग-अलग हिस्सों में शोकेस किया जा रहा है. जो कि फिल्म के प्रमोशन का ही एक हिस्सा है. ताकि लोग रियल लाइफ में Bujji से रूबरू हो सकें.
Pic Credit: TrendsPrabhas
इस कार में दो पहिए आगे की तरफ और एक बड़ा पहिया पीछे की तरफ दिया गया है. Bujji काफी हद तक बैटमैन मूवी सीरीज में इस्तेमाल किए गए कार की याद दिलाती है.
Video Credit: TrendsPrabhas
बेसिकली बुज्ज़ी एक कस्टमाइज़्ड इलेक्ट्रिक कार है और इसे इंजीनियर्स की एक बड़ी टीम ने कड़ी मेहनत से तैयार किया है. बुज्ज़ी एक रोबोट है जिसे कार की बॉडी में लगाया गया है.
Credit: Vyjayanthi Movies
इस कार में 34.5 इंच के बड़े व्हील दिए गए हैं. आमतौर पर कारों पर 17 से 19 इंच के व्हील्स दिए जाते हैं. वहीं लग्ज़री कारों में आपको 21 इंच तक का व्हील मिल सकता है.
Credit: Vyjayanthi Movies
इसमें CEAT द्वारा विशेष तौर पर डिज़ाइन किए गए हबलेस टायर्स का इस्तेमाल किया गया है. जिसे तैयार करने के लिए ख़ास इंजीनियरिंग की जरूरत होती है.
Credit: Vyjayanthi Movies
6 टन वजन वाली इस फ्यूचरिस्टिक कार के साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 6075 मिमी, चौड़ाई 3380 मिमी और उंचाई, 2186 मिमी है.
Credit: Vyjayanthi Movies
ये एक इलेक्ट्रिक कार है. इसमें 47kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है. इस इलेक्ट्रिक मोटर 94kW की पावर और 9800 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
Credit: Vyjayanthi Movies
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस कार की कीमत तकरीबन 7 करोड़ रुपये बताई गई है. बता दें कि, Kalki 2898 AD इस साल की सबसे बड़ी बज़ट वाली फिल्मों में से एक है.
Credit: Vyjayanthi Movies