भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, ज्यादात लोग रेगुलर पेट्रोल-डीजल के बजाय इलेक्ट्रिक वाहनों को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं.
आम लोगों के बाद अब बॉलीवुड में भी इलेक्ट्रिक कारों का क्रेज बढ़ता दिख रहा है, अब बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार खरीदी है.
सुनील शेट्टी ने अपने वाहनों के काफिले में MG Comet EV को बतौर पहली इलेक्ट्रिक कार शामिल किया है, उन्होनें सोशल मीडिया पर अपनी इस कार के साथ एक तस्वीर भी शेयर किया है.
जहां दूसरे बॉलीवुड सेलिब्रिटी अपने गैराज में करोड़ों की लग्ज़री कारों को शामिल करते हैं, वहीं सुनील शेट्टी ने देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार खरीदी है.
बता दें कि, MG Comet EV की शुरुआती कीमत महज 7.98 लाख रुपये है और इसे इसी साल इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया है. सिंगल चार्ज में ये कार 230 किमी का रेंज देती है.
कंपनी का दावा है कि, इसकी रनिंग कॉस्ट महज 519 रुपये प्रतिमाह है, यानी कि हर रोज चार्जिंग के लिए आपको महज 17 रुपये खर्च करने होंगे. ये कास्ट 1000 किमी ड्राइव के अनुसार है.
इसमें 10.25 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल बटन्स दिए गए हैं, जिसका डिज़ाइन iPad से प्रेरित है.
की-लेस एंट्री, इलेक्ट्रिकली एड्जेस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर, टिल्ट एड्जेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, 50:50 रेशियो में फोल्ड होने वाले रियर सीट्स इसके इंटीरियर को बेहतर बनाते हैं.
इस कार में 17.3kWh की क्षमता का बैटरी पैक दे रही है और इसका इलेक्ट्रिक मोटर 41bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.
कंपनी का कहना है कि, 3.3kW के चार्जर से इसकी बैटरी को चार्ज होने में तकरीबन 7 घंटे का समय लगता है जबकि महज 5 घंटे में इसकी बैटरी तकरीबन 80% तक चार्ज हो जाती है.