3.99 लाख में फैमिली के लिए बेस्ट कारें! देती हैं 34KM तक का माइलेज

22 November 2024

BY: Aaj Tak Auto

यदि आप भी अपनी पहली कार खरीदने की सोच रहे हैं और बज़ट आड़े आ रहा है तो आप एंट्री लेवल कारों का चुनाव कर सकते हैं.

छोटी फैमिली के लिए एंट्री लेवल हैचबैक कारों को सबसे मुफीद माना जाता है. लो बज़ट में आने वाली ये कारें अपने बेहतर माइलेज और किफायती मेंटनेंस के लिए मशहूर हैं.

आज हम आपके लिए कुछ ऐसी एंट्री लेवल कारों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो आपके बज़ट में भी आएंगी और माइलेज के मामले में भी इनका कोई जवाब नहीं है. देखें लिस्ट-

मारुति वैगनआर दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आती है, इसमें 1 लीटर और 1.2 लीटर का विकल्प मिलता है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 24 किमी और CNG वेरिएंट 34 किमी का माइलेज देता है.

कीमत: 5.54  लाख

Maruti Wagon R

मारुति सेलेरियो में कंपनी ने 1 लीटर का इंजन इस्तेमाल किया है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 25 किमी और CNG वेरिएंट 34 किमी तक का माइलेज देता है.

कीमत: 5.37 लाख

Maruti Celerio

रेनो क्विड में 1 लीटर का इंजन दिया गया है, ये कार केवल एक पेट्रोल इंजन विकल्प में आती है. आमतौर पर ये कार 20 किमी तक का माइलेज देती है.

कीमत: 4.70 लाख

Renault KWID

SUV लुक वाली मारुति एस-प्रेसो में भी 1 लीटर का इंजन दिया गया है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 24 किमी और CNG वेरिएंट 34 किमी का माइलेज देता है.

कीमत: 4.26 लाख

Maruti S-Presso

मारुति ऑल्टो के10 देश की सबसे सस्ती कार है, इसमें 1 लीटर का इंजन दिया गया है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 24 किमी और CNG वेरिएंट 33 किमी तक का माइलेज देता है. 

कीमत: 3.99 लाख

Maruti Alto K10