28 March 2025
BY: Aaj Tak Auto
पेट्रोल-डीजल की उंची कीमतों से तकरीबन हर कोई परेशान है. ऐसे में वाहन निर्माता कंपनियां भी किफायती और ज्यादा माइलेज देने वाली कारों को पेश करने में लगी हैं.
रेगुलर फ्यूल के विकल्प के तौर पर इलेक्ट्रिक और CNG को बेहतर माना जा रहा है. हालांकि इलेक्ट्रिक वाहन अभी भी महंगे हैं ऐसे में कंपनियों का फोकस CNG वाहनों पर है.
अब तक केवल हैचबैक और सेडान तक सीमित रहने वाला सीएनजी पोर्टफोलियो तेजी से बढ़ रहा है और अब बाजार में कंपनी फिटेड सीएनजी वाले SUV कारों ने दस्तक दे दी है.
आज हम आपको देश में मौजूदा उन चुनिंदा SUV गाड़ियों के बारे में बताएंगे जो CNG के साथ आती हैं, ये कारें माइलेज में भी बेस्ट हैं. देखें लिस्ट-
कुल 5 वेरिएंट्स में आने वाली टाटा पंच देश की सबसे किफायती CNG एसयूवी में से एक है. कंपनी का दावा है कि इसका सीएनजी वेरिएंट 26 किमी तक का माइलेज देता है.
यह एसयूवी 1.2 लीटर बायो-फ्यूल कप्पा पेट्रोल CNG इंजन के साथ आती है. कंपनी का कहना है कि, इस SUV का सीएनजी वेरिएंट 27 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है.
FRONX में कंपनी ने 1.2 लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया है. मूलरूप से बलेनो हैचबैक पर बेस्ड ये SUV 28.51 किमी/किग्रा का माइलेज देती है.
टाटा नेक्सन सीएनजी में 1.2 लीटर की क्षमता का टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये एसयूवी 24 किमी/किग्रा का माइलेज देती है. इसमें 321 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है.
Maruti Grand Vitara में कंपनी ने 1.5 लीटर का नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन दिया है. इसका CNG वेरिएंट 26.6 किमी/किग्रा का माइलेज देता है.