34

'हर महीने बाजार में...!' Mahindra XUV 3XO के लॉन्च के बाद Hyundai ने कही ये बात

AT SVG latest 1

3 May 2024

BY: Aaj Tak Auto

Red

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बीते 29 अप्रैल को बाजार में अपनी नई एसयूवी XUV 3XO को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस एसयूवी को महज 7.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है.

Red

बाजार में Mahindra XUV 3XO मुख्य रूप से हुंडई वेन्यू, किआ सॉनेट, टाटा नेक्सॉन और मारुति ब्रेजा जैसे मॉडलों को टक्कर देगी. अब इस SUV को लेकर हुंडई ने बड़ी बात कही है.

Tarun

हमारे सहयोगी इंडिया टुडे के एक सवाल के जवाब में हुंडई मोटर इंडिया के COO तरूण गर्ग ने कहा कि, "हर महीने नए मॉडल लॉन्च हो रहे हैं. अब यह कहना मुश्किल है कि, किस मॉडल पर क्या असर पड़ेगा."

सांकेतिक तस्वीर

Hyundai Venue turbo Executive amp

दरअसल, इंडिया टुडे ने तरूण गर्ग से पूछा था कि, "नई XUV 3XO के लॉन्च का Hyundai Venue पर क्या असर पड़ेगा."

ad

तरूण ने कहा कि, "हम अच्छे प्रतिद्वंदियों का स्वागत करते हैं. जब कोई नया मॉडल लॉन्च होता है, तो यह न केवल ग्राहक के लिए एक विकल्प होता है, बल्कि नई डिमांड पैदा होती है, ग्राहक विभिन्न निर्माताओं के पास जाते हैं."

venue exterior 1120x600

बता दें कि,  XUV 3XO के लॉन्च के बाद से ही इसकी तुलना Hyundai Venue से होने लगी है. वेन्यू की शुरुआती कीमत 7.94 लाख रुपये है और ये SUV दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आती है.

XUV 33

वहीं पेट्रोल-डीजल सहित 3 अलग-अलग इंजन ऑप्शन के साथ आने वाली XUV 3XO को 9 वेरिएंट्स में पेश किया गया है. इसके टॉप मॉडल की कीमत 15.49 लाख रुपये है.

Interior

इस एसयूवी को 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ बाजार में उतारा गया है. कंपनी का दावा है कि ये SUV महज 4.5 सेकंड में ही 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ेगी.

Top

कंपनी का कहना है कि, XUV 3XO का पेट्रोल वेरिएंट 18.89 किमी/लीटर और डीजल ऑटोमेटिक वेरिएंट 21.2 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है. 

Top