कमाल की है अजय देवगन की पहली इलेक्ट्रिक कार! फीचर्स कर देंगे हैरान

BY: Aaj Tak Auto

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन को लग्ज़री कारों का खूब शौक है, अब उन्होनें अपने गैराज में इलेक्ट्रिक कार को भी शामिल कर दिया है. 

अजय देवगन ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार के तौर BMW i7 को खरीदा है. हाल ही में इस कार को मुंबई की सड़कों पर स्पॉट भी किया गया है. 

जानकारी के अनुसार अजय देवगन ने यह कार अप्रैल महीने में खरीदी थी. लग्जरी फीचर्स और तकनीक से लैस इस कार की खूबियां आपको हैरान कर देंगी. 

भारतीय बाजार में BMW i7 की एक्स-शोरूम कीमत 1.95 करोड़ रुपये है. ये कंपनी की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक सेडान कार है. 

यह इलेक्ट्रिक कारों की आई-सीरीज़ श्रृंखला में सबसे महंगा मॉडल है.

BMW i7 का इंटीरियर लेवल 2 प्लस हैंड्स-फ्री ड्राइविंग सिस्टम, लेन-सेंटिंग टेक्नोलॉजी, ऑटोमैटिक लेन-चेंज फंक्शन, पार्किंग असिस्टेंट फीचर और रिवर्स असिस्ट फीचर्स से लैस है.

इस कार में BMW का पारंपरिक किडनी फ्रंट ग्रिल दिया गया है, जो कि साइज में बड़ा है. ये कार के फ्रंट लुक को और भी बेहतर बनाता है. 

इसमें पहला इन-सेगमेंट कर्व्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फोल्डेबल 31.3-इंच 8K "सिनेमा" स्क्रीन और कंट्रोल के साथ बैकडोर पर 5.5-इंच टचस्क्रीन दिया गया है.

कार की पिछली सीट पर बैठे यात्रियों के लिए भी बड़ी इंफोटेंमेंट स्क्रीन मिलती है. जो कि होम थिएटर का अनुभव कराती है.

कार में बड़ी स्क्रीन के साथ ही बोवर्स एंड विल्किंस डायमंड सराउंड साउंड सिस्टम शामिल किया गया है, जो कि यात्रा को मनोरंजक बनाता है. 

इसमें फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, सेंटर कंसोल पर टच-सेंसिटिव कंट्रोल, गियर सिलेक्टर और पारंपरिक आईड्राइव कंट्रोलर जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

इस कार में को दो इलेक्ट्रिक मोटर्स दिए गए हैं जो कि 544bhp की पावर और 745Nm का टार्क जेनरेट करते हैं.

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार में 101.7kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है और एक बार चार्ज करने पर 625km की रेंज देती है.