24 February 2025
BY: Aaj Tak Auto
किसी साइंस फिक्शन फिल्म के सीन की तरह कैलिफोर्निया के आसमान में एक फ्लाइंग कार (Flying Car) ने हवा में उड़ान भरी तो लोग देखते रह गएं.
अमेरिका की एक सस्टेनेबल मोबिलिटी कंपनी एलेफ एयरोनॉटिक्स (Alef Aeronautics) ने अपनी फ्लाइंग कार का सफलतापूर्वक फ्लाइंग टेस्ट किया है.
एलेफ एयरोनॉटिक्स के इस 2.5 करोड़ रुपये (3,00,000 डॉलर) के फ्लाइंग कार को हवा में उड़ाने के साथ-साथ सड़कों पर एक सामान्य कार की तरह भी चलाया जा सकता है.
इसमें बोनट और बूट में प्रोपेलर दिया गया है जो इसे किसी भी समय उड़ान भरने की सुविधा देता है. इस भारी ट्रैफिक जाम से बचने के लिए बेहतर विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है.
एलेफ एयरोनॉटिक्स ने अपने इस फ्लाइंग कार का टेस्टिंग वीडियो भी जारी किया है. जिसे देखने पर यह किसी साइंस फिक्शन फिल्म का सीन लगता है.
न्यू यॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने परीक्षण के लिए एक प्रोटोटाइप का इस्तेमाल किया है. जो एलेफ़ मॉडल ज़ीरो का एक अल्ट्रालाइट एडिशन है.
Alef Aeronautics के सीईओ जिम दुखोवनी ने कहा, "फ्लाइंग कार की ये टेस्टिंग रियल वर्ल्ड में टेक्नोलॉजी की महत्वता का प्रमुख प्रमाण है." उन्होंने इसकी तुलना 1903 के राइट ब्रदर्स के किट्टी हॉक वीडियो से किया.
Alef के इस फ्लाइंग कार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखकर यूजर्स तमाम तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
कंपनी भविष्य में कॉमर्शियल ऑपरेशन के लिए दो सीटों वाली फ्लाइंग कार को लॉन्च कर सकती है. जिसकी फ्लाइंग रेंज 177 किमी और ड्राइविंग रेंज 320 किमी होने की उम्मीद है.