Alloy Wheels
आमतौर पर कारों के लिए दो तरह के व्हील आते हैं, एक है स्टील-व्हील और दूसरा है अलॉय-व्हील.
एंट्री लेवल और सस्ती कारों में ज्यादातर स्टील व्हील ही देखने को मिलते हैं, वहीं मिड-रेंज और टॉप वेरिएंट्स में स्टील-व्हील्स देखे जाते हैं.
आज-कल कारों में अलॉय व्हील का क्रेज ज्यादा देखने को मिलता है. अलॉय व्हील आपकी कार के साइड प्रोफाइल और लुक को ज्यादा आकर्षक बनाते हैं.
अलॉय व्हील्स का सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि ये वजन में स्टील व्हील्स के तुलना में हल्का होता है. हीट कम होने के कारण टायर लाइफ भी बढ़ता है.
अलॉय व्हील्स में एक और बड़ा फायदा यह भी देखने को मिलता है कि ये रस्ट-रेजिस्टेंट गुणवत्ता वाले होते हैं. व्हील्स में जंग लगने की चिंता नहीं होती.
अलॉय व्हील्स किसी भी स्टील व्हील के मुकाबले ज्यादा महंगे होते हैं. अलॉय और स्टील व्हील की कीमतों में तकरीबन 50% का अंतर देखने को मिल जाता है.
अलॉय व्हील्स भले ही देखने में खूबसूरत लगें लेकिन स्टील व्हील्स के मुकाबले ये उतने मजबूत नहीं होते हैं. कई बार इनके क्रैक होने का डर बना रहता है.