22 March 2024
By: Aaj Tak Auto
साउथ इंडियन सिनेमा इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की आने वाली फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' (Pushpa 2) का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
Pic Credit: Mythri Movie Makers
वहीं फिल्म निर्देशक सुकुमार और उनकी टीम इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है. बताया जा रहा है कि इसे आगामी 15 अगस्त को स्वंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज करने की तैयारी है.
Pic Credit: Twitter/Alluarjun
इस बीच ख़बर आई है कि, फिल्म के मुख्य अभिनेता यानी अल्लू अर्जुन को हाल ही में हैदराबाद के खैरताबाद RTO में स्पॉट किया गया है.
Pic Credit: Bandeep Singh/India Today
बताया जा रहा है कि, अल्लू अर्जुन यहां पर इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आए थें. रिपोर्ट्स के अनुसार अल्लू की आने वाली फिल्म में कुछ दृश्य विदेशों में शूट किए जाएंगे जहां उन्हें गाड़ी चलानी पड़ सकती है.
Pic Credit: Bandeep Singh/India Today
तो आखिर इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने का क्या प्रोसेस है और ये सामान्य ड्राइविंग लाइसेंस (DL) से किस तरह से अलग है. आगे की स्लाइड में जानें पूरी डिटेल-
सांकेतिक तस्वीर
इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस को अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट भी कहा जाता है. इस लाइसेंस पर आवेदक को कुछ चुनिंदा देशों में ड्राइविंग की अनुमति मिलती है.
Pic Credit: FreePik
इसके लिए आवेदक के पास वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, विजा, फार्म-4A और एयर टिकट (जिस देश की यात्रा की जा रही हो) जैसे डॉक्यूमेंट होने चाहिए.
अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट (IDP) उस आवेदक को जारी किया जाता जिसके पास वैलिड इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस है और जो भारत का निवासी है.
Form 4A में आवेदक को अपनी सभी व्यक्तिगत डिटेल्स जैसे कि, नाम, पता, आरटीओ क्षेत्र, जन्मतिथी, ब्लड ग्रुप, शैक्षिक योग्यता, व्हीकल कैटेगरी, मौजूदा DL नंबर इत्यादि दर्ज करना होता है.
आवेदक को फॉर्म 4A, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वीजा, एयर टिकट, मेडिकल सर्टिफिकेट, 5 पासपोर्ट साइज फोटो, एड्रेस प्रूफ, आयु प्रमाण पत्र, ID प्रूफ इत्यादि की फोटो कॉपी नजदीकी RTO में जमा करना होता है.
Pic Credit: FreePik
इसके अलावा आवेदक को अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट के लिए 1,000 रुपये का शुल्क भी जमा करना होता है.
IDP को 150 से अधिक देशों में मान्यता प्राप्त है जिन्होंने समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके अलावा ये परमिट कुछ देशों में पहचान पत्र के तौर पर भी काम करता है.
IDP के साथ आवेदक को उन देशों में कोई अतिरिक्त ड्राइविंग टेस्ट देने की आवश्यकता नहीं होती है जहां वो जा रहा हैं.
कुछ देशों में आपको तब तक कार किराए पर लेने की अनुमति नहीं मिलती है जब तक कि आपके पास IDP न हो.
Pic Credit: FreePik
इसके अलावा बीमा कंपनियों को विदेश में चलाए जा रहे वाहनों के ड्राइवरों को कवर करने के लिए भी IDP की आवश्यकता होती है.
Pic Credit: FreePik