27 February 2025
BY: Aaj Tak Auto
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक बेहद ही मजेदार वीडियो शेयर किया है.
जिसमें जुगाड़ से बना सौर ऊर्जा से चलने वाला सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर दिखाया गया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो मूल रूप से एक इंस्टाग्राम यूजर द्वारा अपलोड किया गया है. जिसमें एक युवक बेहद ही अनोखे, सेल्फ-बिल्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर की सवारी करता नजर आ रहा है.
दिलचस्प बात ये है कि ये एक सोलर इलेक्ट्रिक स्कूटर है और इसे बेसिक रिसाइकल्ड मैटेरियल्स से तैयार किया गया है. इस स्कूटर पर एक साथ 7 लोग सवारी कर रहे हैं.
जाहिर है कि ये नियमों के खिलाफ है लेकिन इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खूब चर्चा हो रही है. वीडियो में स्कूटर चालक दावा कर रहा है कि सिंगल चार्ज में ये स्कूटर 200 किमी की रेंज देगा.
इस 7-सीटर स्कूटर को स्क्रैप पार्ट्स का उपयोग करके बनाया गया है. इसमें उपर की तरफ एक सोलर पैनल का इस्तेमाल किया गया है.
वीडियो में स्कूटर चालक बता रहा है कि इस स्कूटर के निर्माण में तकरीबन 8 से 10 हजार रुपये खर्च हुआ है. जाहिर है कि इतनी कम रकम में ये स्कूटर एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.
अमिताभ बच्चन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा है, "एक मित्र ने मुझे जो मजेदार वीडियो भेजा है, जिसे साझा कर रहा हूँ."
नेटिज़ेंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. अब तक इसे 2.5 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और इसे 53 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
देखें वीडियो-
डिस्क्लेमर: आज तक इस स्कूटर की कीमत और रेंज की पुष्टी नहीं करता है. यहां पर दी गई जानकारी वीडियो के अनुसार है.