कीमत 59,900 रुपये! इस कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के दाम में की बंपर कटौती

17 May 2024

BY: Aaj Tak Auto

ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड (GEMPL) ने "हर गली इलेक्ट्रिक" कैम्पेन के तहत अपने ब्रांड Ampere के इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज की कीमतों में भारी कटौती किया है.

कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज की कीमतों में तकरीबन 10,000 रुपये तक की कटौती का ऐलान किया है. जिसमें एंट्री लेवल मॉडल Reo से लेकर फ्लैगशिप मॉडल Nexus तक शामिल हैं.

Ampere के एंट्री लेवल सबसे सस्ते मॉडल की कीमत अब 59,900 रुपये से शुरू होती है. जो कि पहले 69,900 रुपये थी. ये स्कूटर 70 किमी का रेंज देता है और इसे चलाने के लिए DL की जरूरत नहीं है.

Reo Li Plus

कंपनी ने अपने मैग्नस ईएक्स मॉडल की कीमत अब 94,900 रुपये कर दी है. जो कि पहले 1,04,900 रुपये थी. सिंगल चार्ज में ये स्कूटर 112 किमी की रेंज देता है.

Magnus EX

मैग्नस एलटी मॉडल की कीमत अब 93,900 रुपये से घटाकर 84,900 रुपये कर दी गई है. ये स्कूटर भी 112 किमी की रेंज देता है और महज 10 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.

Magnus LT

कंपनी के फ्लैगशिप मॉडल नेक्सस ईएक्स की कीमत 1,09,000 रुपये तय की गई है. इस स्कूटर ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक ट्रैवेल कर रिकॉर्ड बनाया है.

Nexus EX

नेक्सस एसटी की कीमत 1,19,000 रुपये से शुरू होती है. इसमें 3 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है. Nexus मॉडल सिंगल चार्ज में 136 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देता है. 

Nexus ST