15 पैसे रनिंग कॉस्ट... स्मार्ट फीचर्स! लॉन्च हुआ ये धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर

15 January 2025

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. खासतौर पर टू-व्हीलर सेग्मेंट खूब ग्रोथ कर रहा है. इसलिए लगातार नए मॉडलों को पेश किया जा रहा है.

अब देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी एम्पीयर इलेक्ट्रिक ने अपनी नए स्कूटर Magnus Neo को लॉन्च किया है.

आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से लैस इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 79,999 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

ये नया स्कूटर कंपनी के लाइन-अप में मौजूद EX वेरिएंट को रिप्लेस करेगा. इसे कंपनी ने स्पोर्टी लुक और डिज़ाइन दिया है.

Magnus Neo काफी हद तक दूसरे वेरिएंट्स की ही तरह है. इसमें डुअल-पेंट स्कीम देखने को मिलता है. इसके अलावा एक बड़ा फ्लैट फ्लोरबोर्ड दिया गया है. 

इस स्कूटर में कंपनी ने 2.3kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है. कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 100 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है.

इसकी टॉप स्पीड 65 किमी प्रतिघंटा है. जो कि मैग्नस रेंज में किसी भी दूसरे स्कूटर के मुकाबले सबसे ज्यादा है. इसके अलावा स्कूटर में 12 इंच का व्हील मिलता है.

पिछले मॉडल में कंपनी ने 10 इंच का व्हील दिया था. इसमें छोटा डिजिटल डिस्प्ले मिलता है. जो आपको ड्राइविंग रेंज, स्पीड, बैटरी रेंज इत्यादि की जानकारी देता है.

Ampere का कहना है कि, इस स्कूटर की बैटरी को फुल चार्ज होने में 5 से 7 घंटे का समय लगता है. ये स्कूटर 5 रंगों में उपलब्ध है. जिसमें ब्लैक, ब्लू, रेड, व्हाइट और ग्रे कलर शामिल है.

कंपनी का दावा है कि, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाकर किसी भी पेट्रोल टू-व्हीलर के मुकाबले 2 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है. इसकी रनिंग कॉस्ट 15 पैसे प्रतिकिमी है.

Ampere अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 5 साल या 75,000 किमी (जो भी पहले आए) तक की वारंटी दे रहा है.