75 साल के बुजुर्ग ने बनाई ऐसी साइकिल कि आनंद महिंद्रा हुए मुरीद! दे दिया ये ऑफर

19 July 2024

BY: Aaj Tak Auto

हुनरमंदों की राह में उम्र कभी आड़े नहीं आता है. इसका जीता जागता प्रमाण हैं वड़ोदरा, गुजरात के सुधीर भावे. जिन्होनें 75 साल उम्र में भी ऐसी साइकिलें बनाई हैं जिसे देखकर आनंद महिंद्रा भी मुरीद हो गए.

आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर ख़ासे एक्टिव रहते हैं. आए दिन वो 'X' पर रोचक पोस्ट करते रहते हैं. इस बार उन्होनें एक ऐसे रिटायर्ड इंजीनियर का वीडियो शेयर किया जिसकी जमकर तारीफ हो रही है.

दरअसल, सुधार भावे ने ऐसी साइकिलों का निर्माण किया है जिनका इस्तेमाल डेली राइडिंग के अलावा फिटनेस के लिए भी बखूबी किया जा सकता है. 

सुधीर पिछले 5 सालों से अलग-अलग तरह की कई साइकिल बना चुके हैं. उनमें से एक साइकिल ऐसी भी है जिसमें आधा कटे हुए दो व्हील का इस्तेमाल किया गया है.

सुधीर बताते हैं कि, जब एक व्हील रोड छोड़ता है तो दूसरा व्हील रोड से कनेक्ट हो जाता है. इस साइकिल का लुक और डिज़ाइन काफी अलग है. 

इसके अलावा उन्होनें एक इलेक्ट्रिक साइकिल भी बनाई है जिसे पैडल से भी ऑपरेट किया जा सकता है. सिंगल चार्ज में ये इलेक्ट्रिक साइकिल 50 किमी की रेंज देती है.

आनंद महिंद्रा ने अपने पोस्ट में लिखा कि, "यह अद्भुत कहानी आज मेरे इनबॉक्स में आई. मैं सुधीर भावे की क्रिएटिविटी और एनर्जी के आगे नतमस्तक हूँ."

आनदं महिंद्रा ने अपने पोस्ट में लिखा कि, "यह अद्भुत कहानी आज मेरे इनबॉक्स में आई. मैं सुधीर भावे की क्रिएटिविटी और एनर्जी के आगे नतमस्तक हूँ."

आनंद आगे लिखते हैं कि, "सुधीर ने यह दिखा दिया है कि भारत में आविष्कारशीलता और स्टार्टअप DNA केवल युवाओं तक सीमित नहीं है!"

आनंद लिखते हैं कि, "अगर आप अपने प्रयोगों के लिए हमारी वडोदरा फैक्ट्री की वर्कशॉप का उपयोग करना चाहते हैं, तो मुझे ज़रूर बताएँ. आप ‘रिटायर’ नहीं हुए हैं. आप अपने जीवन के सबसे सक्रिय और अभिनव दौर में हैं."

बता दें कि, सुधीर भावे वीडियो में कहते हैं कि उनके पास कोई वर्कशॉप नहीं है. इसलिए एक साइकिल को बनाने में महीनों लग जाते हैं.