7 September 2024
BY: Aaj Tak Auto
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर ख़ासे एक्टिव रहते हैं. आए दिन वो 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर रोचक पोस्ट करते रहते हैं.
बीते दिनों आनंद महिंद्रा ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक पोस्ट की प्रतिक्रिया में बताया कि, उन्होनें ड्राइविंग के गुण किससे सीखे और वो किस कार से चलते हैं.
दुनिया को महिंद्रा की कारों में सफर कराने वाले आनंद महिंद्रा ने अपने पोस्ट में बताया कि उनकी मां ने उन्हें ड्राइविंग सिखाया था.
आनंद लिखते हैं कि, "मुझे मेरी माँ ने अपनी हल्के आसमानी रंग की प्रीमियर कार (जिसे पहले फ़िएट के नाम से जाना जाता था) में गाड़ी चलाना सिखाया था, जिसका निकनेम 'ब्लूबर्ड' था."
Credit: Wiki
वो आगे लिखते हैं, "फिर मैंने अपनी सॉफ्ट-टॉप महिंद्रा CJ3 UV का भी इस्तेमाल करना शुरू कर दिया, जो कोडागु में हमारे घर में थी."
Credit: Mahindramuseum
"1991 में जब मैंने महिंद्रा एंड महिंद्रा ज्वाइन किया तो मुझे कंपनी की तरफ से हिंदुस्तान मोटर्स की कॉन्टेसा (Contessa) कार दी गई."
Credit: Wiki
"आगे चलकर जब हमने हार्ड-टॉप आर्मडा (Armada) का प्रोडक्शन शुरू किया तो मैंने उसका इस्तेमाल करने लगा."
Credit: Wiki
आनंद लिखते हैं, "बाद के दिनों में मैंने बोलेरो, स्कॉर्पियो क्लासिक, XUV 5OO का इस्तेमाल किया. फिलहाल मैं लाल रंग की Scorpio-N का इस्तेमाल करता हूँ."
उन्होनें यह भी लिखा कि, कभी-कभी वो अपनी पत्नी की सिल्वर कलर की XUV 7OO में भी सफर करते हैं. आर्मडा के बाद उन्होनें कभी किसी अन्य ब्रांड की कार का इस्तेमाल नहीं किया.
आप सोच रहे होंगे कि भला आनंद महिंद्रा को इतने विस्तार से अपने कारों के बारे में जानकारी देने की क्या जरूरत पड़ गई.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक यूजर ने एक तस्वीर शेयर कर दावा किया था कि आनंद महिंद्रा खुद विदेशी कार में सफर करते हैं लोगों को मेड-इन-इंडिया के लिए प्रोत्साहित करते हैं.