आनंद महिंद्रा ने फिर जीता दिल! चेस सुपरस्टार प्रज्ञानानंद को तोहफे में दी XUV400

14 March 2024

BY: Aaj Tak Auto

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा एक बार फिर से चर्चा में है. आनंद ने अपने वायदे के मुताबिक चेस सुपरस्टार प्रज्ञानानंद के पैरेंट्स को तोहफे में XUV400 एसयूवी तोहफे में दी है. 

भारत के सबसे कम उम्र के शतरंज ग्रैंडमास्टर आर. प्रज्ञानानंद ने आनंद महिंद्रा के इस तोहफे के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर महिंद्रा को धन्यवाद दिया है.

बता दें कि, XUV400 एक इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसे हाल ही में बाजार में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत 15.49 लाख रुपये से लेकर 19.39 लाख रुपये तक जाती है. 

शतरंज विश्व कप फाइनल में पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी आर. प्रज्ञानानंद ने X पर इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की डिलीवरी की कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें उनका परिवार नई XUV4OO के साथ दिख रहा है. 

 प्रज्ञानानंद ने अपने कैप्शन में आनंद महिंद्रा का आभार व्यक्त करते हुए कहा,  "XUV4OO की डिलीवरी मिली, मेरे माता-पिता बेहद खुश हैं, धन्यवाद आनंद महिंद्रा सर"

2023 में, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब वायरल हुई थी, जिसमें बाकू, अजरबैजान में आयोजित FIDE विश्व कप के फाइनल में पहुंचने के बाद प्रज्ञानानंद अपनी मां के साथ खड़े थें.

इस तस्वीर को फिर से पोस्ट करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा था, "मां तुझे सलाम, जिसके बाद बहुत से यूजर्स ने आनंद महिंद्रा से तोहफे में महिंद्रा एसयूवी देने का आग्रह किया था. 

Mahindra XUV400 की बात करें तो, ये इलेक्ट्रिक एसयूवी दो अलग-अलग बैटरी पैक में आती है. 34.5 kWh वेरिएंट सिंगल चार्ज में 375 किमी और 39.4 kWh बैटरी पैक 456 किमी का रेंज देता है. 

कंपनी का कहना है कि, ये इलेक्ट्रिक एसयूवी फास्ट चार्जर से महज 50 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है.