73 साल उम्र... 11 तरह के Driving Licence! इस बुजुर्ग महिला के मुरीद हुए आनंद महिंद्रा

7 May 2024

BY: Aaj Tak Auto

अंग्रेजी में एक पुरानी कहावत है कि, 'एज इज जस्ट ए नंबर', यानी कि उम्र महज एक संख्या मात्र है. और ये कहावत काफी हद तक केरल की मणी अम्मा (Mani Amma) पर सटीक बैठती है. 

जिसके हुनर और फिटनेस के कायल महिंद्रा ग्रुप के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा भी हो गए हैं. उम्र के जिस पड़ाव पर ज्यादातर लोग बिस्तर पकड़ लेते हैं उस उम्र में मणी अम्मा JCB जैसी बड़ी गाड़ियां दौड़ाती हैं.

आनंद महिंद्रा ने सोशल नेटवर्किंग साइट 'X' पर मणी अम्मा की तस्वीर को साझा करते हुए अपने पोस्ट में उनकी जमकर तारीफ की है. 

आनदं महिंद्रा ने लिखा कि, "जीवन के प्रति एक अतृप्त भूख... और अपने पदचिह्न को पीछे छोड़ने की इच्छा - या जितना संभव हो उतने पैडल पर अपने पैर रखने की. उम्र वास्तव में इनके लिए सिर्फ एक संख्या है.

केरल की रहने वाली 73 साल की राधामणी अम्मा को स्थानीय लोग मणी अम्मा भी कहते हैं. ये देश की पहली महिला हैं जिनके पास 11 तरह के ड्राइविंग लाइसेंस है.

कौन हैं मणी अम्मा?

मणी अम्मा न केवल कार चलाती हैं बल्कि उनके पास हैवी ट्रक और JCB जैसे वाहनों को चलाने का भी लाइसेंस है. वो कई बार अलग-अलग मौकों पर इन वाहनों को चलाते हुए देखी भी जाती हैं.

दरअसल, सत्तर के दशक में मणी अम्मा के पति एक ड्राइविंग स्कूल चलाते थें जो कि अब इस दुनिया में नहीं हैं. उन्ही से प्रेरित होकर राधामणी ने वाहन चलाना सीखा था.

साल 1988 में राधामणी को बस और ट्रक चलाने का लाइसेंस मिला था. इसके बाद उन्होनें अपने इस शौक को जारी रखा और आज उनके पास अलग-अलग तरह के वाहनों के लिए 11 ड्राइविंग लाइसेंस हैं.

राधामणि केरल राज्य में भारी वाहन लाइसेंस प्राप्त करने वाली पहली महिला बनी थीं और 2021 में उन्हें अन्य हैवी वाहन जैसे रोड-रोलर, फॉर्कलिफ्ट इत्यादि को ड्राइव करने वाला लाइसेंस मिला.

Credit: JCB India