महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन सोशल मीडिया पर ख़ासे एक्टिव रहते हैं और आए दिन वो रोचक वीडियो और पोस्ट को फैंस के बीच शेयर करते रहते हैं.
इस बार आनंद महिंद्रा ने सोशल नेटवर्किंग साइट 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर एक बेहद ही रोचक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कार ड्राइविंग की अनोखी स्किल देख वो खुद हैरान हो गएं.
इस वीडियो में एक लड़का और लड़की एक संकरे रास्ते पर अपनी कारों में आमने-सामने आ जाते हैं. चूकिं दोनों गाड़ियों के निकलने के लिए जगह बेहद कम होती है तो दोनों कार से बाहर आ जाते हैं.
संकरे कच्चे रास्ते पर आमने-सामने होने पर लड़का अपनी कार से ही गर्दन बाहर निकालकर लड़की को अपनी कार पीछे लेने को कहता है और लड़की अपनी व्हाइट कार को पीछे लेते हुए सड़क के किनारे पार्क करती है.
इसके बाद ब्लैक कलर की कार से लड़का बाहर आता है और लड़की की कार के बगल में खड़ा होकर उसे यह समझाने की कोशिश करता है कि जगह बेहद कम है.
दोनों के बीच थोड़ी बहस होती है और लड़की अपनी कार में वापस बैठ जाती है. जिसके बाद ब्लैक कलर की कार को जिस तरह से ड्राइव करते हुए इस समस्या से छुटकारा पाया जाता है वो देखने लायक है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा कि, "रुको... क्या?? ठीक है, मुझे लगता है कि यह सिर्फ चिल्लाने वाले मैच से समाप्त होने से बेहतर है, लेकिन जैसा कि कहा जाता है: 'इसे घर पर न आज़माएं..."