200Km रेंज... 14 मिनट में पूरा होगा सफर! आनंद महिंद्रा ने दिखाई इलेक्ट्रिक Flying Taxi

13 May 2024

BY: Aaj Tak Auto

भारत में बहुत जल्द ही हवा में उड़ती फ्लाइंग टैक्सी नज़र आने वाली हैं. जी हां, आपने सही पढ़ा है. इस बात की जानकारी किसी और ने नहीं बल्कि खुद महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है.

आनंद महिंद्रा ने सोशल नेटवर्किंग साइट 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर बाकायदा इस इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी (Flying Taxi) के प्रोटोटाइप की कुछ तस्वीरों को भी साझा किया है.

Pic Credit: ePlane

अपने पोस्ट में आनंद महिंद्रा ने लिखा कि, IIT मद्रास की मदद से एक कंपनी फ्लाइंग इलेक्ट्रिक टैक्सी पर काम कर रही है. जिसे अगले साल तक पेश किया जाएगा.

Pic Credit: ePlane

उन्होंने लिखा कि, IIT मद्रास दुनिया के सबसे एक्साइटिंग और एक्टिव इनक्यूबेटरों में से एक बन गया है. हमें अब ऐसे देश के रूप में नहीं देखा जाता है जहां इनोवेटर्स की कमी हो.

इस फ्लाइंग टैक्सी का निर्माण 'ePlane' नाम की कंपनी कर रही है. जो IIT मद्रास से इनक्यूबेटेड है.

कौन बना रहा ये फ्लाइंग टैक्सी?

Pic Credit: ePlane

इस एयर टैक्सी में 200 किग्रा तक का भार उठाने की क्षमता होगी और इसमें दो लोगों के बैठने की व्यवस्था दी जाएगी.

Pic Credit: ePlane

कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, जो दूरी एक रेगुलर कार से 60 मिनट में तय होती है. वही दूरी इस फ्लाइंग एयर टैक्सी से महज 14 मिनट में तय होगी.

Pic Credit: ePlane

ये एक फुली इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑप एंड लैंडिंग (eVTOL Taxi) होगी. कंपनी का यह भी कहना है कि, ये न केवल समय बचाएगी बल्कि किफायती भी होगी.

Pic Credit: ePlane

ePlane कंपनी की स्थापना प्रोफेसर सत्या चक्रवर्ती ने इलेक्ट्रिक विमानों को रियलिस्टिक बनाने के दृष्टिकोण से की थी. 

Pic Credit: ePlane

इस कंपनी में अलग-अलग विषयों में पारंगत प्रोफेश्नल्स की एक बड़ी टीम काम कर रही है. जिनका लक्ष्य डेली मोबिलिटी को आसान बनाना है.

Pic Credit: ePlane