न तो Scorpio और न ही THAR, बल्कि ये है आनंद महिंद्रा की पसंदीदा कार

09 January 2024

BY: Ashwani Kumar

तमिलनाडु ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट 2024 में देश के दिग्गज उद्योगति हिस्सा ले रहे हैं और कंपनी के भविष्य के योजनाओं के साथ-साथ कुछ पुराने किस्से भी साझा कर रहे हैं. 

ऐसे में महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी इस इवेंट में शिरकत की और कंपनी की योजनाओं के साथ-साथ अतीत से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सों को शेयर किया. 

इस इवेंट के दौरान जब आनंद महिंद्रा से पूछा गया कि, आपकी पसंदीदा महिंद्रा कार कौन सी है? इस सवाल के जवाब में आनंद महिंद्रा ने अपनी पसंदीदा कार के बारे में बताया. 

उन्होनें कहा कि, "एक बार नासिक में मैं महिंद्रा स्कॉर्पियो की टेस्ट ड्राइव पर गया था. उस इवेंट पर मैं महिंद्रा बोलेरो से पहुंचा था. इस दौरान मेरे ड्राइवर ने भी स्कॉर्पियो चलाई." 

वो आगे कहते हैं कि, "जब मैनें अपने ड्राइवर से पूछा कि कैसी कार है, तो उसने कहा कि, बहुत अच्छी गाड़ी है लेकिन सर,... बोलेरो का कोई मुकाबला नहीं है." 

इतना कहते हुए आनंद महिंद्रा मुस्कुराने लगते हैं और कहते हैं कि बोलेरो ही एक ऐसी कार है जिसे मैं आज भी चलाता हूं."

Mahindra Bolero कंपनी की उन वाहनों में से एक है जो हर महीने शानदार सेल्स के आंकड़ों से कंपनी की ग्रोथ सतत बेहतर बनाने में मदद करती है. 

शहर हो या गांव, हर इलाके में महिंद्रा बोलेरो की डिमांड है. इंडियन मार्केट में ये एसयूवी क्लॉसिक बोलेरो और बोलेरो नियो के तौर पर उपलब्ध है.

क्लॉसिक बोलेरो B4, B6 और B6 (O) ट्रिम में आती है, इसमें 1.5-लीटर की क्षमता का डीजल इंजन दिया गया है. इसकी कीमत 9.79 लाख से 10.80 लाख रुपये के बीच है.

वहीं Bolero Neo कुल चार ट्रिम्स में आती है, इसमें भी वही 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है. इसकी कीमत 9.64 लाख से शुरू होकर 12.15 लाख रुपये तक जाती है.