लग्ज़री फीचर्स...4.8 सेकंड में रफ्तार! 'झक्कास' है अनिल कपूर की नई कार

10 November 2023

By; Aaj Tak Auto

दिवाली के मौके पर ज्यादातर लोग अपने घर नई कार लाते हैं. इसी क्रम में बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर के घर इस बार धनतेरस के मौके पर मर्सिडीज-बेंज की लग्ज़री कार Maybach S 580 की डिलीवरी हुई. 

एमरल्ड ग्रीन कलर की अनिल कपूर की लग्ज़री Mercedes-Maybach S 580 कार कई मायनो में बेहद ही ख़ास है. इस कार की भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत तकरीबन 2.69 करोड़ रुपये है. 

Credit: Social Media

इस कार में कंपनी ने 4.0 लीटर की क्षमता का ट्वीन-टर्बो माइल्ड हाइब्रिड इंजन दिया है जो कि 496 hp की पावर और 700 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

मर्सिडीज बेंज का दावा है कि, तकरीबन 2.4 टन की ये लग्ज़री कार महज 4.7 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. 

इसमें 9-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है, जो कि 4MATIC ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है. इस कार में एक से बढ़कर एक कई लग्ज़री फीचर्स दिए गए हैं. 

Maybach S 580 में बतौर स्टैंडर्ड मेमोरी, मसाज फ़ंक्शन, हीटिंग और वेंटिलेशन, 64-कलर एम्बीएंट लाइटिंग, मर्सिडीज मी कनेक्ट सर्विस, रिमोट स्टार्ट, केबिन एयर प्यूरिफायर, लैदर अपहोल्सटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

इसके अलावा कार को सीमलेस डोर हैंडल, सॉफ्ट क्लोज डोर्स, फोर-जोर क्लाइमेट कंट्रोल, पावर रियर और रियर-साइड सनशेड जैसी सुविधाएं दी गई हैं. 

कंपनी ने इसमें ख़ास मेबैक ग्रिल, बंपर पर स्टायलिश क्रोम वेंट और विशेष रूप से डिजाइन किए गए अलॉय व्हील्स को शामिल किया है. 

इसके अलावा कार की पिछली सीट पर बैठने वाले यात्रियों के लिए ख़ास तौर पर डेवलप किया गया टेबलेट मिलता है. 

कार के केबिन में 12.3 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम, 12.8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवानी ने भी यही कार खरीदी थी.