1 December 2023

'एनिमल' स्टार रणबीर कपूर से लेकर धोनी तक! हर कोई इस SUV का फैन

BY: Aaj Tak Auto

बॉलीवुड के सितारों से लेकर क्रिकेटर्स और देश के दिग्गज़ बिजनेसमैन तक के बीच एक जर्मन SUV का क्रेज देखने को मिल रहा है. हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी ने भी अपने गैराज में इस SUV को शामिल किया है. 

हम बात कर रहे हैं मर्सिडीज़ बेन्ज़ की पावरफुल एसयूवी Mercedes Benz G-Wagon की, इसका परफॉर्मेंस स्पेक्स वर्जनगाड़ी हर तरह के रोड कंडिशन पर दौड़ने में सक्षम है और ये SUV अपने ख़ास ऑफरोडिंग क्षमताओं के लिए जानी जाती है. 

मॉडर्न लग्ज़री एसयूवी सेग्मेंट में ये गाड़ी काफी मशहूर है, तो आइये देखें कौन-कौन से सेलिब्रिटीज इस SUV में सफर करना पसंद करते हैं, आगे स्लाइड में देखें लिस्ट-

एनिमल एक्टर रणबीर कपूर के पास प्रीवियस जेनरेशन Mercedes G-63 एसयूवी है, जिसमें 5.5 लीटर की क्षमता का V8 बाई-टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 544 bhp और 760 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

Ranbir Kapoor

अभिनतेत्री सारा अली खान ने G-Wagon के G350D वेरिएंट को चुना है. लोअर वेरिएंट होने के बावजूद इसकी कीमत 1.72 करोड़ रुपये है. इसमें 3.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है जिसे 9-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

Sara Ali Khan

टी-20 सीरीज में अपने धाकड़ बल्लेबाली से धमाल मचाने वाले श्रेयस अय्यर के पास भी G63 AMG है. दाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज ने अपने SUV को ब्रैबस किट से लैस किया है जो इसे और भी बेतर ऑफ-रोडर बनाता है.

Shreyas Iyer

मशहूर भारतीय क्रिकेटर- हार्दिक पंड्या के पास भी जी-वैगन एसयूवी है और वो आए दिन इसमें सफर करते नज़र आते हैं. इनके पास लेटेस्ट मॉडल है और इसमें 4.0 लीटर बाई-टर्बो वी8 पेट्रोल इंजन दिया गया है.

Hardik Pandya

बिजनेस टाइकून और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के पास भी G63 AMG है और कभी-कभी उन्हें इस SUV के साथ स्पॉट किया जाता है. 

Anant Ambani

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता, पृथ्वीराज सुकुमारन ने पिछले साल G63 AMG एसयूवी खरीदी थी. दिलचस्प बात ये है कि, उन्होनें ये सेकंड हैंड SUV खरीदी है.

Prithviraj Sukumaran

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता, पृथ्वीराज सुकुमारन ने पिछले साल G63 AMG एसयूवी खरीदी थी. दिलचस्प बात ये है कि, उन्होनें ये सेकंड हैंड SUV खरीदी है.

MS Dhoni

Mercedes Benz G-Class कई अलग-अलग वेरिएंट और इंजन ऑप्शन के साथ आती है, इसके बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 1.72 करोड़ रुपये है और वहीं परफॉर्मेंस स्पेक्स वर्जन तकरीबन 4 करोड़ रुपये तक जाता है.

टॉप मॉडल में 4.0 लीटर की क्षमता का V8 ट्वीन-टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो कि, 576Bhp की पावर और 850Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन को 9-स्पीड AMG स्पीड शिफ्ट गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

पावर और परफॉर्मेंस के मामले में इस SUV का कोई तोड़ नहीं है, ये गाड़ी महज 4.5 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ती है. 

हालांकि इसकी स्पीड को 220 किलोमीटर प्रतिघंटा तक लॉक किया गया है, लेकिन इसकी स्पीड को अनलॉक कर 240 किमी/घंटा तक बढ़ाया जा सकता है.