Zomato-Blinkit ऑफिस पर लग्ज़री कारों का तांता! किसकी हैं ये कारें- Video वायरल

17 September 2024

BY: Aaj Tak Auto

गुरुग्राम में ज़ोमैटो और ब्लिंकिट हेड ऑफिस के बाहर खड़ी लग्जरी कारों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस क्लिप में कई हाई-एंड लग्जरी गाड़ियाँ दिखाई दे रही हैं, जिसमें ज़ोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल की एस्टन मार्टिन भी शामिल है. 

Credit: Dekhbhai/IG

हाल ही में दीपिंदर ने ये ये एस्टन मार्टिन कार खरीदी है जो उनके ऑफिस बिल्डिंग के सामने खड़ी नज़र आ रही है. इस कार कीमत तकरीबन 4.59 करोड़ रुपये है.

वीडियो में अन्य कारों में ऑडी, मर्सिडीज, पोर्श, लेम्बोर्गिनी और एक BMW Z4 M40i भी देखी जा सकती है. जो कथित तौर पर ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा की है.

Credit: Dekhbhai/IG

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर देख भाई नाम के एक पेज से शेयर किया गया है. यूजर ने वीडियो पोस्ट में लिखा है कि, 'मुझे लगता है ये नॉर्मल नहीं है.'

Credit: Dekhbhai/IG

कुछ दिनों पहले ही इस वीडियो को शेयर किया गया है. अब तक इसे 57 हजार से ज्यादा लाइक्स और 13 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Credit: Dekhbhai/IG

इस वीडियो पर यूजर तमाम तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, "इतना पैसा प्लेटफॉर्म फी, रेस्टोरेंट और कस्टमर से कमाएंगे तो पार्किंग ऐसी ही होगी."

Credit: Dekhbhai/IG

बता दें कि, देश की पहली एस्टन मार्टिन डीबी12 मॉडल है जिसे दीपिंदर गोयल ने खरीदा है. इसे पिछले साल सितंबर महीने में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था.

एस्टन मार्टिन ने DB12 को मर्सिडीज-बेंज से सोर्स किए गए 4.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन से लैस किया गया है. यह इंजन 680 बीएचपी की पावर और 800 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है.

ये सुपरकार महज 3.6 सेकंड में ही 0 ये 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसके अलावा कार का केबिन बेहद शानदार है.