23 March 2025
BY: Aaj Tak Auto
ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी एस्टन मार्टिन ने भारतीय बाजार में अपनी नई सुपरकार वैनक्विश (Aston Martin Vanquish) को लॉन्च किया है.
आकर्षक लुक और दमदार V12 इंजन से लैस इस सुपर लग्ज़री कार की शुरुआती कीमत 8.85 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है.
कंपनी दुनिया भर में इस कार के केवल 1,000 यूनिट का प्रोडक्शन करेगी. जिसमें से कुछ यूनिट्स को भारतीय बाजार में बिक्री के लिए पेश किया गया है.
एस्टन मार्टिन वैनक्विश के फ्रंट में एक स्पेशल ग्रिल दी गई है. जिसके दोनों ओर मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स और एक आकर्षक स्प्लिटर है.
कार के रियर लुक को भी आकर्षक बनाया गया है. जिसे क्वाड-टेलपाइप टाइटेनियम एग्जॉस्ट और एक इंटिग्रेटेड डिफ्यूज़र द्वारा हाइलाइट किया गया है.
कंपनी ने इस कार में 5.2 लीटर की क्षमता का वी12 इंजन का इस्तेमाल किया है जिसे 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
कंपनी का दावा है कि ये कार महज 3.3 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा तक की स्पीड पकड़ सकती है. जबकि इसकी टॉप स्पीड 345 किमी/घंटा है.
बता दें कि, वैनक्विश एस्टन मार्टिन का सबसे पावरफुल और सबसे तेज़ सीरीज़-प्रोडक्शन मॉडल है.
कार के परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए कार में एक्सटेंडेड व्हीलबेस दिया गया है जो कम्फर्टेबल राइड प्रदान करने में मदद करता है.
इस पावरफुल कार में कंपनी ने पिरेली पी जीरो टायर दिए हैं जिसे 21-इंच फोर्ज्ड एलॉय व्हील्स से लैस किया गया है.
एस्टन मार्टिन का हॉलीवुड की फिल्म सीरीज जेम्स बॉन्ड से गहरा नाता है. Aston Martin Vanquish कार का इस्तेमाल भी इस्तेमाल इस मूवी सीरीज की कुछ फिल्मों में किया गया है.
कंपनी इस कार को कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) रूट से भारत ला रही है और इसके लिमिटेड यूनिट्स की ही बिक्री भारत में होगी.