स्टार्टअप ASYNC ने अपने नए इलेक्ट्रिक बाइक A1 को लॉन्च किया है. ये एक ऑल-टेरॉन E-Bike है.
कंपनी का दावा है कि ये हर तरह के रास्तों पर दौड़ने में सक्षम है. इसमें भी पैडल ड्राइव सिस्टम दिया गया है.
इस E-Bike को क्राउडफंडिंग के तहत लॉन्च किया गया है. कंपनी ने इसे दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ पेश किया है.
इसके लांग रेंज प्रो वेरिएंट में 1920 Wh की क्षमता का और लो-रेंज स्टैंडर्ड वेरिएंट में 960 Wh की क्षमता का सैसमंग की बैटरी का इस्तेमाल किया है.
कंपनी का दावा है कि इसका लांग रेंज वर्जन सिंगल चार्ज में 80 से150 मील यानी कि अधिकतम तकरीबन 240 किलोमीटर तक का रेंज देने में सक्षम है.
वहीं लो-रेंज वर्जन 40 से 75 मील यानी कि 120 किलोमीटर तक का रेंज देता है. इस इलेक्ट्रिक बाइक का लुक बेहद ही अनोखा है.
'T' शेप फ्रेम पर बेस्ड इस E-Bike रिमूवेबल बैटरी दी गई है, जिसे जरूरत पड़ने पर आसानी से निकाला भी जा सकता है.
इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की बैटरी को फुल चार्ज होने में 6 से 7 घंटे और प्रो वेरिएंट की बैटरी तकरीबन 8 से 10 घंटे में फुल चार्ज होती है.
इस E-Bike में 1200W का इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है और इसकी टॉप स्पीड 35 मील/56 किलोमीटर प्रतिघंटा है. बाकी डिटेल्स नीचे चेक करें.