एथर एनर्जी अपने इलेक्ट्रिक टूव्हीलर पोर्टफोलियो का एक बड़ा अपडेट देने की तैयारी में है. कंपनी ने हाल ही में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450 Apex के लॉन्च की घोषणा की थी.
अब कंपनी ने इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी है, यानी कि बहुत जल्द ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा.
बाजार में ये स्कूटर मुख्य रूप से Ola S1 सीरीज़ को टक्कर देगा, जिसे ग्राहक महज 2500 रुपये के बुकिंग अमाउंट जमा कर बुक कर सकते हैं.
कंपनी का दावा है कि, ये एथर का अब तक का सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा, हालांकि अभी इसकी कोई स्पष्ट तस्वीर सामने नहीं आ सकी है.
लेकिन कम्युनिटी मेंबर्स और एक्सपर्ट के बीच इस स्कूटर का टेस्ट ड्राइव जरूर किया गया है, जिसका एक वीडियो कंपनी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
यह भी पता चला है कि एथर 450 एपेक्स कुछ नए फीचर्स लेकर आएगा और Warp+ राइडिंग मोड उनमें से एक होगा. Warp+ राइडिंग मोड ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को और भी बेहतर बनाएगा.
Ather 450 Apex में कंपनी बेहतर ब्रेकिंग के लिए मल्टी-लेवल रीजेन ब्रेकिंग सिस्टम को भी शामिल कर सकती है. इसके अलावा सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को भी शामिल करने की उम्मीद है.
Ather 450 Apex में कंपनी वही 3.7kWh की क्षमता का बैटरी पैक दे सकती है जो कि आपको पिछले मॉडल में मिलता है. हालांकि इसे और भी फाइन ट्यून किया जा सकता है, जिससे बेहतर रेंज मिले.
ये बैटरी सिंगल चार्ज में 111 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है, हालांकि बड़े बैटरी पैक को शामिल किए जाने पर ये स्कूटर संभवत: 150 किमी की रेंज के साथ भी पेश किया जा सकता है.
लॉन्च से पहले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे तकरीबन 1.50 लाख रुपये की कीमत में पेश कर सकती है.
बता दें कि, एथर एनर्जी एक फैमिली ओरिएंटेटेड स्कूटर पर भी काम कर रहा है, जिसमें यूजर को ज्यादा बेहतर सीटिंग कैपेसिटी और स्पेस मिलने की उम्मीद है. इसके बारे में कंपनी ने सीईओ ने ऐलान किया था.