देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) ने हाल ही में घोषणा की थी कि वो बाजार में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है.
कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ तरूण मेहता ने हाल ही में कहा था कि, वो एक फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में उतारने की योजना बना रहे हैं. अब उन्होनें अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर 'Ather 450 Apex' का टीजर जारी किया है.
सीईओ ने सोशल मीडिया पर नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450 Apex का एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है, जिसमें इस स्कूटर की हल्की सी झलक देखने को मिली है.
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कुछ ख़ास कम्युनिटी मेंबर्स द्वारा टेस्ट किया गया है, बताया जा रहा है कि ये एथर एनर्जी की तरफ से पेश की जाने वाली अब तक की सबसे फास्ट स्कूटर होगी.
हालांकि अभी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन जानकारों का मानना है कि बाजार में आने के बाद ये स्कूटर सीधे तौर पर OLA के इलेक्ट्रिक स्कूटरों को टक्कर देगी.
कंपनी Ather 450 Apex इलेक्ट्रिक स्कूटर को अगले साल तक बाजार में लॉन्च करेगी, अभी इसकी टेस्टिंग चल रही है और संभव है कि बाजार में आने तक इसमें कुछ जरूरी बदलाव किए जाएं.
एथर एनर्जी का कहना है कि, ये बेस्ट इल-क्लॉस ड्राइविंग रेंज के साथ आएगी और इस स्कूटर में एडवांस फीचर्स के साथ अत्याधुनिक तकनीक देखने को मिलेगी. संभव है कि कंपनी इसकी कीमत को कम से कम रखे.
एथर एनर्जी के पोर्टफोलियो में इस समय दो इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं, जिनमें बेस मॉडल Ather 450S की शुरुआती कीमत 1.30 लाख रुपये जबकि 450X की कीमत 1.38 लाख रुपये से शुरू होती है.