20 हजार रुपये सस्ता हुआ Ather का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर! कीमत बस इतनी

11 January 2024

BY: Aaj Tak Auto

एथर एनर्जी ने पिछले साल बाजार में अपने सबसे किफायती मॉडल के तौर Ather 450S को लॉन्च किया था. अब कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत को कम कर दिया है.

यदि आप भी एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो ये आपके लिए बेहतर मौका हो सकता है. कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत में 20,000 रुपये की कटौती की है.

Ather 450S के नए प्राइस कट के बाद अब इस स्कूटर की कीमत बेंगलुरु में 1.09 लाख रुपये और दिल्ली में 97,500 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है. 

वहीं ऑनरोड कीमतों की बात करें तो बेंगलुरु में ये स्कूटर 1.17 लाख रुपये और दिल्ली में तकरीबन 1.05 लाख रुपये तक पड़ेगा. इसमें रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस शामिल है. 

नई Ather 450S सिंगल चार्ज में 115 किलोमीटर के IDC रेंज के साथ आता है और इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है. ये स्कूटर 3.9 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है.

Ather 450S में कंपनी ने 3 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दे रही है. इसमें 6.4 kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया जा रहा है जो कि 8.58 bhp की पावर और 26 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

फीचर्स के तौर पर इस स्कूटर में 17.7 सेमी या 7 इंच का डीपव्यू डिस्प्ले दिया जा रहा है. टर्न बाय टर्न नेविगेशन से लैस इस स्कूटर की बैटरी को चार्ज करने में 6 घंटा 36 मिनट का समय लगता है.

सेफ्टी के लिहाज से कंपनी ने इसमें इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ESS), स्कूटर गिरने के दौरान पावर कटऑफ के लिए फॉल सेफ और डुअल डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स दिए हैं. 

इसके अलावा पार्क असिस्ट, ऑटो होल्ड, 22 लीटर का बूट स्पेश, सामने की तरफ फ्रंक, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और स्पोर्टी लुक इस स्कूटर को और भी बेहतर बनाते हैं.