सिंगल चार्ज में 115Km चलेगा यह स्कूटर, कीमत भी है कम!

Ather 450S

22 June 2023

By: Aajtak.in

एथर एनर्जी  ने आखिरकार अपने सबसे किफायती मॉडल Ather 450S को पेश कर दिया है.

आधिकारिक लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा कर दिया है.

जानकारी के अनुसार, इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 1,29,999 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

फौरी तौर पर कंपनी ने टीजर में इसके ड्राइविंग रेंज और टॉप स्पीड का खुलासा जरूर कर दिया है. 

Ather 450S सिंगल चार्ज में 115 किलोमीटर के IDC रेंज के साथ आएगी और इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रतिघंटा है.

अभी इसके एक्जेलरेशन टाइमिंग, चार्जिंग टाइमिंग और इलेक्ट्रिक मोटर इत्यादि के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है.