6 April 2024
By: Ashwin Satyadev
एथर एनर्जी ने आज यानी 6 अप्रैल को कन्युनिटी डे के मौके पर बाजार में दो नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किया है. एक तो कंपनी ने नए Rizta फैमिली स्कूटर को पेश किया और दूसरा नए Halo स्मार्ट हेलमेट को लॉन्च किया है.
Ather Rizta कंपनी की तरफ से पेश किया जाना वाला पहला फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसकी शुरुआती कीमत 1.09 लाख रुपये तय की गई है.
वहीं Ather Halo एक स्मार्ट हेलमेट है जिसे फुल फेस और हाफ फेस दोनों वर्जन में पेश किया गया है. ये नया स्मार्ट हेलमेट तमाम खूबियों से लैस है.
Ather Halo हेलमेट के हाफ-फेस वर्जन की कीमत 4,999 रुपये और फुल-फेस वर्जन की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये तय की गई है.
कंपनी का कहना है कि, इस स्मार्ट हेलमेट को बिल्कुल नए तरीके से तैयार किया गया है. इसमें हाई क्वॉलिटी की पैडिंग, शेल और अन्य मैटीरियल का इस्तेमाल किया गया है.
ये हेलमेट ISI और DOT सर्टिफाइड और पहनने वाले को पूरी सुरक्षा प्रदान करता है. इसमें कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो इसे रेगुलर हेलमेट से अलग बनाते हैं.
इसमें इंटीग्रेटेड एयर वेंट्स दिए गए हैं, यानी को इसे पहनने वाले को एयर वेंटिलेशन के लिए बार-बार हेलमेट का वाइजर खोलने की जरूरत नहीं होगी.
एथर ने इस हेलमेट में Harman Kardon के दो छोटे स्पीकर दिए हैं. इन स्पीकरों को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है ये बिना बाहर के आवाज को कैंसिल किए आपको बेतर साउंड प्रदान करते हैं.
इस स्पीकर से पहनने वाला ड्राइविंग के साथ ही संगीत का भी मजा ले सकता है. कंपनी का कहना है कि, म्यूजिक के दौरान भी चालक को सड़क पर चलने वाली गाड़ियों और हार्न की आवाज स्पष्ट सुनाई देगी.
इस हेलमेट को चालक Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर और स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं. इसमें कॉल रिसीव और कट करने की भी सुविधा दी गई है.
इसके अलावा कंपनी ने इसमें चिट-चैट का भी ऑप्शन दिया है. यानी कि यदि दो लोग Halo हेलमेट को पहनते हैं तो ड्राइविंग के दौरान भीड़-भाड़ वाले इलाके में भी बिना परेशानी के बातचीत कर सकते हैं.
दिलचस्प बात यह है कि हेलमेट के अंदर मौजूद कई सेंसरों की मदद से, इसे पहनने के बाद यह ऑटोमेटिकली यूजर के स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाता है.
इस हेलमेट को आप आसानी से वायरलेस चार्जर से चार्ज कर सकते हैं. इसके अलावा Rizta स्कूटर के बूट में भी चार्जिंग प्लग दिया गया है. अंडर सीट बूट में रखते ही ये हेलमेट चार्जर से कनेक्ट हो जाता है.
हालांकि कंपनी ने इस हेलमेट में इस्तेमाल किए गए बैटरी के बारे में यह जानकारी शेयर नहीं की गई है कि, फुल चार्ज होने के बाद यह कितनी देर तक चलेगा.