7 April 2024
By: Ashwin Satyadev
एथर एनर्जी ने कन्युनिटी डे के मौके पर अपने दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather Rizta को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है. इस स्कूटर में कई फीचर्स दिए गए हैं जो इसे ख़ास बनाते हैं.
इसे दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ दो मॉडलों Rizta S और Rizta Z में पेश किया गया है. एक वर्जन में 2.9 kWh की बैटरी और दूसरे वर्जन में 3.7 kWh की बैटरी मिलती है.
Rizta S (2.9 kWh) : 1.10 लाख रुपये Rizta Z (2.9 kWh) : 1.25 लाख रुपये Rizta Z (3.7 kWh) : 1.45 लाख रुपये
Ather Rizta को कंपनी ने बिल्कुल नए तरह से बनाया है. इसमें स्पेस और कम्फर्ट के साथ कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. तो आइये एक नज़र डालते हैं Rizta के फीचर्स लिस्ट पर-
Rizta का छोटा बैटरी पैक 121 किमी (105 किमी ट्रू रेंज) तक की रेंज देता है. वहीं बड़ा बैटरी पैक (3.7 kWh) सिंगल चार्ज में 160 किमी (125 किमी ट्रू रेंज) तक सफर करने में सक्षम है.
IP67 रेटिंग के साथ आने वाले इस बैटरी पैक की वॉटर वेडिंग कैपेसिटी 400 मिमी है. यानी कि आप इसे तकरीबन हर तरह के रोड कंडिशन में आसानी से ड्राइव कर सकते हैं.
इसमें सेग्मेंट की सबसे बड़ी सीट दी गई है, जो किसी भी दूसरे स्कूटर में नहीं मिलता है. इस पर एक साथ दो व्यस्कों के बैठने के बाद भी पर्याप्त जगह खाली मिलती है.
इसमें लंबे कद के लोगों के लिए भी बेहतर और स्पेसियश फ्लैटबोर्ड दिया गया है. इसके अलावा पीछे बैठने वाले (पिलन राइडर्स) के लिए बैक-रेस्ट सपोर्ट भी मिलता है.
स्टोरेज स्पेस की बात करें तो इसमें 22 लीटर का फ्रंक (फ्रंट स्टोरेज स्पेस) और 34 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. यानी कि इस स्कूटर में कुल 56 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है.
Rizta S में कंपनी ने डैशबोर्ड पर 7.0 इंच का नॉन-टच डीपव्यू डिजिटल डिस्प्ले दिया है. जबकि Z वेरिएंट 7.0-इंच का TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है.
इसमें ऑटो होल्ड फंक्शन भी दिया गया है. चढ़ाई वाले रास्तों पर आपको ब्रेक दबाए रखने की जरूरत नहीं है. ये फीचर स्कूटर को ढलान वाले रास्तों पर भी संभाले रखता है.
Ather Rizta में रिवर्स मोड भी दिया गया है. इसके लिए आपको हैंडलबार पर दिया गया बटन प्रेस करना होगा और आप आसानी से स्कूटर को रिवर्स मोड में ड्राइव कर सकेंगे.
इस स्कूटर के पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. जैसा कि प्रीमियम बाइक्स और स्कूटरों में मिलता है. खराब रास्तों पर भी ये सस्पेंशन कम्फर्टेबल राइड प्रदान करता है.
स्कूटरों के स्लिप होने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है. लेकिन इसमें कंपनी ने स्किड कंट्रोल फंक्शन दिया है, जो कि स्लीपरी रोड पर भी स्कूटर को फिसलने से रोकता है.
आप ड्राइविंग के दौरान बिना स्कूटर रोके महज एक बटन के इस्तेमाल से अपना लाइव लोकेशन अपने परिजनों को शेयर कर सकते हैं. सेफ्टी के लिहाज से ये कारगर फीचर है.
Ather Rizta में एंटी थेफ्ट प्रोटेक्शन भी दिया गया है. पार्किंग में खड़े स्कूटर के साथ जरा सी भी हरकत होने पर स्कूटर की लाइट्स और अलार्म बज जाते हैं. यह वाहन चोरी रोकने के लिए बेहतर फीचर है.
जैसा कि कारों में दिया जाता है. आप पार्किंग में खड़े अपने स्कूटर को इस फंक्शन के जरिए महज स्मार्टफोन से ही ट्रैक कर सकते हैं. इसे कंपनी ने पिंग माय स्कूटर नाम दिया है.
जब स्कूटर गिरता है तो ये फंक्शन ऑटोमेटिकल स्कूटर के मोटर को बंद कर देता है. ताकि आप सुरक्षित तरीक से स्कूटर को फिर से उठा सकें.
Ather Rizta में कंपनी ने डैशबोर्ड पर व्हाट्सएप ऑपरेट करने की सुविधा दी है. इससे आपको राइडिंग के समय स्कूटर रोककर अपना फोन चेक करने की जरूरत नहीं है.
इस स्कूटर को आप Alexa डिवाइस से भी कनेक्ट कर सकते हैं. इस फीचर के माध्यम से आप एलेक्सा से ही स्कूटर की लोकेशन, चार्जिंग स्टेट्स इत्यादि का पता लगा सकते हैं.
Ather Rizta स्कूटर में दिए गए बटन के जरिए आप म्यूजिक कंट्रोल, पुश नेविगेशन और मैसेज का ऑटो रिप्लाई भी कर सकते हैं.
कंपनी का दावा है कि, यदि आपकी डेली ड्राइव तकरीबन 50 किमी है तो आप इस स्कूटर से सालाना 33,000 रुपये और हर महीने 2,700 रुपये की बच कर सकते हैं.
घरेलू सॉकेट से कनेक्ट कर इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने में तकरीबन 4 घंटे का समय लगता है. वहीं कंपनी 170 शहरों में 2,500 से ज्यादा चार्जिंग प्वांट्स भी उपलब्ध करा रही है.