Ather Rizta: एथर ला रहा है पहला 'फैमिली' इलेक्ट्रिक स्कूटर, टीजर वीडियो जारी

20 January 2024

BY: Aaj Tak Auto

बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Ather Energy ने हाल ही में घोषणा की थी कि, कंपनी एक फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रही है.

अब कंपनी ने अपने पहले फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर के नाम की घोषणा करते हुए एक टीजर वीडियो जारी किया है. कंपनी ने इसे Ather Rizta नाम दिया है. 

नए टीजर वीडियो में बताया गया है कि, ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आगामी 6 महीने के भीतर लॉन्च किया जा सकता है. इसके पहले कंपनी के सीईओ तरूण मेहता ने फैमिली स्कूटर की घोषणा की थी.

एथर एनर्जी के नए फैमिली स्कूटर Ather Rizta में बेहतर सीटिंग अरेंजमेंट और स्टोरेज स्पेस मिलने की उम्मीद है. इसे ख़ास तौर पर फैमिली की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है.

CEO तरूण मेहता ने जब फैमिली स्कूटर की घोषणा की थी उस वक्त सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोगों ने इस स्कूटर के कुछ रेंडर इमेज को शेयर किया था. 

इस बार मेहता ने इसका टीजर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि, "ये फैमिली स्कूटर कम्फर्ट और सेफ्टी के मामले में एक नया छलांग होगा." 

उन्होनें कहा कि, "हमारी टीम इस स्कूटर पर साल 2019 से काम कर रही है, अब इसें कुछ ऐसे फीचर्स और तकनीक देखने को मिलेंगे जो इंडस्ट्री में पहली बार होगा."

मेहता का कहना है कि, Rizta में भी वही क्वॉलिटी और सेफ्टी मिलेगी जो कि एथर एनर्जी के दूसरे स्कूटरों में देखने को मिलती है.