4 February 2024
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Ather Energy बहुत जल्द ही घरेलू बाजार में अपनी नई फैमिली ओरिएंटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने जा रही है.
अब कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ तरूण मेहता ने अपने इस नए स्कूटर के सीट की कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
सीईओ का दावा है कि, इस सीट का इस्तेमाल Ather Rizta में किया जाएगा और ये किसी भी पेट्रोल स्कूटर या सेग्मेंट के दूसरे मॉडलों के मुकाबले सबसे बड़ी सीट होगी.
Ather Rizta के सीट को सेग्मेंट की लीडर OLA S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर और पेट्रोल मॉडल की सरताज Honda Activa के सीट के सामने रखा गया, इन दोनों के मुकाबले एथर की सीट ज्यादा बड़ी है.
तरूण मेहता ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि, वो एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने वाले हैं जो ख़ास तौर पर फैमिली की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयारी की गई होगी.
जाहिर है कि, साइज में बड़ी होने के साथ ही एथर का ये नया स्कूटर आपको ज्यादा सीटिंग स्पेस प्रदान करेगा.
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने Ather Rizta नाम दिया है और इसे अगले 6 महीनों के भीतर लॉन्च करने की योजना है.
जब कंपनी ने फैमिली स्कूटर को लॉन्च करने का ऐलान किया था, उस वक्त सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने AI जेनरेटेड तस्वीरों को साझा किया था.
फिलहाल अभी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़ी तकनीकी जानकारियां सामने नहीं आ सकी हैं, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि ये बेहतर फीचर्स और ड्राइविंग रेंज के साथ पेश की जाएगी.